scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: मंत्री का विवादास्पद बयान, कहा- हादसों में केवल सड़कें दोषी नहीं

पाटील ने कहा कि मुंबई सिटी की सड़कें मुंबई महापालिका की जिम्मेदारी हैं, वहां उनकी सत्ता है और उन्हें ही इस बात की चिंता करनी चाहिये. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो भी रास्ते बने हैं वो बड़े पैमाने में डांबर (टार) के बने हैं और पानी पड़ने से डांबर की बनी सड़कें खराब होती हैं यह नैसर्गिक है.

Advertisement
X
चंद्रकांत पाटील
चंद्रकांत पाटील

Advertisement

मुंबई में सड़कों पर बने गड्ढों ने अब तक 5 लोगों की जान ले ली है. इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री चंद्रकांत पाटील ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि हादसों के लिए केवल गड्ढे दोषी नहीं हैं. सार्वजनिक बांधकाम मंत्री तथा राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा कि इस रास्ते से करीब 5 लाख लोग गुजरे होंगे, इसलिए सड़क हादसों में सारा दोष रास्तों का नहीं बताया जा सकता. सांगली में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने यह बयान दिया.

पाटील ने कहा कि मुंबई सिटी की सड़कें मुंबई महापालिका की जिम्मेदारी हैं, वहां उनकी सत्ता है और उन्हें ही इस बात की चिंता करनी चाहिये. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो भी रास्ते बने हैं वो बड़े पैमाने में डांबर (टार) के बने हैं और पानी पड़ने से डांबर की बनी सड़कें खराब होती हैं यह नैसर्गिक है. अब सभी जगहों पर सीमेंट- कंक्रीट की सड़कें बनाई जा रही हैं. नेशनल हाईवे भी कंक्रीट से बनाये जा रहे हैं, 10-12 साल उसमें गड्ढे नहीं होते. मुंबई में सबसे जादा बारिश होती है और इस साल भी हुई जिससे सड़कें खराब हुईं. वजह यह है कि इन खराब रास्तों की मरम्मत नहीं हुई.

Advertisement

मुंबई में हुई 5 मौतों पर उन्होंने कहा कि घटनाओं के अनुसार उनको दी जाने वाली मदद का निर्णय होगा, मगर उस रास्ते से 5 लाख लोग गये होंगे और सारा दोष रास्ते का ही नहीं है. अगर दोष रास्ते का होगा तो इंजीनियर और कंस्ट्रक्शन एजेंसी पर कार्रवाई होगी और जो लोग मारे गये हैं उनके परिवारों को सहायता दी जाएगी. उन्होंने अभी मदद के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.

बता दें कि मुंबई में टूटी और खराब सड़कों के चलते बीते दो हफ्तों में 5 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ये हादसे टूटी सड़क में गाड़ी के संतुलन बिगड़ने के कारण हुए हैं.

Advertisement
Advertisement