महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कैब ड्राइवर की दो लोगों ने घर में घुसकर उसकी पत्नी के सामने हत्या कर दी. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गोवंडी-शिवाजी नगर इलाके में एक कैब ड्राइवर की उसकी पत्नी की मौजूदगी में उसके घर पर कथित तौर पर दो लोगों ने हत्या कर दी. शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार देर रात हुई.
यह भी पढ़ें: पार्सल में सामान की जगह भेजे गए शव की हुई पहचान, फिरौती और हत्या की आशंका
अधिकारी ने बताया कि आरोपी अब्दुल करीम शेख उर्फ दादू और शरीफ अब्बास अली शेख उर्फ पप्पू ने आदिल तालीम खान (38) की उसके घर में घुसकर चाकू घोंपकर हत्या कर दी. जिस वक्त दोनों आरोपियों ने हत्या को अंजाम दिया, उस वक्त कैब ड्राइवर की पत्नी भी वहां मौजूद थी.
हत्या को अंजाम इसलिए दिया गया, क्योंकि कैब ड्राइवर की एक आरोपी की मां से झगड़ा हो गया था. क्योंकि कैब ड्राइवर ने आरोपी की मां को टक्कर मार दी थी. इस बात की जानकारी जब आरोपी को लगी तो वह अपने दोस्त के साथ कैब ड्राइवर के घर पहुंच गया और हत्या को अंजाम देकर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: मथुरा: मजदूरी करने गई दलित युवती की गेहूं के खेत में मिली लाश, बलात्कार के बाद हत्या की आशंका
अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए.