scorecardresearch
 

Sanjay Nirupam: कांग्रेस से निकाले जाने के बाद क्या होगा संजय निरुपम का अगला कदम? आज कर सकते हैं ऐलान

मुंबई उत्तर से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता संजय निरुपम को पार्टी विरोधी बयानबाजी की वजह से पार्टी से निकाल दिया गया. उन्होंने कहा है कि मैं जल्द ही अपने अगले फैसले का ऐलान करूंगा. पार्टी ने निरुपम को निकालने से पहले स्टार प्रचारकों की लिस्ट से उनका नाम हटा दिया था.

Advertisement
X
संजय निरुपम (फाइल फोटो/PTI)
संजय निरुपम (फाइल फोटो/PTI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) को बुधवार देर रात पार्टी से निकाल दिया गया. उन्होंने महा विकास अघाड़ी (MVA) की सहयोगी पार्टी शिवसेना (UBT) को लेकर कुछ बयान दिया था. संजय निरुपम ने कहा है कि वह गुरुवार को अपने अगले फैसले का ऐलान करेंगे. कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी की गई ऑफिसियल रिलीज में कहा गया कि अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों की शिकायतों पर ध्यान देते हुए, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से संजय निरुपम को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने की मंजूरी दी है.

Advertisement

इससे पहले कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट से संजय निरुपम का नाम हटा दिया था. इसके बाद निरुपम ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी 'गंभीर वित्तीय संकट' का सामना कर रही है, इसलिए उसे खुद को बचाने के लिए स्टेशनरी और ऊर्जा का उपयोग करना चाहिए.

सीट बंटवारे पर की थी आलोचना

निरुपम के खिलाफ कार्रवाई की मांग तब बढ़ गई, जब उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए महा विकास अघाड़ी गठबंधन की सीट-बंटवारे की बातचीत के दौरान मुंबई की सीटें उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को देने के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना की.

राज्य इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने पार्टी के प्रचार अभियान की एक बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने निरुपम का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटा दिया है और पार्टी और राज्य इकाई नेतृत्व के खिलाफ उनके बयानों के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: BJP में शामिल हुए अशोक चव्हाण से क्यों मिले कांग्रेस नेता संजय निरुपम?

इसके बाद संजय निरुपम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि कॉंग्रेस पार्टी मेरे लिए ज्यादा ऊर्जा और स्टेशनरी नष्ट ना करे बल्कि अपनी बची-खुची ऊर्जा और स्टेशनरी का इस्तेमाल पार्टी को बचाने के लिए करे. वैसे भी पार्टी भीषण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है. मैंने जो एक हफ्ते की अवधि दी थी,वह आज पूरी हो गई है. कल मैं खुद फैसला ले लूंगा.

Sanjay Nirupam tweet

मुंबई उत्तर से पूर्व सांसद निरुपम ने तब कांग्रेस के राज्य नेतृत्व पर निशाना साधा, जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने मुंबई की छह लोकसभा सीटों में से चार के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसमें मुंबई उत्तर पश्चिम सीट भी शामिल थी. इस सीट पर संजय निरुपम की नजर थी. उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व को खुद को शिवसेना (UBT) द्वारा अपमानित होने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.

मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया था कि मुंबई में एकतरफा उम्मीदवार उतारने के शिवसेना (UBT) के फैसले को स्वीकार करना कांग्रेस के विनाश की अनुमति देने जैसा है. पूर्व शिवसैनिक निरुपम ने 2005 में शिवसेना छोड़ी थी. उन्होंने उत्तर भारतीय फेरीवालों का मुद्दा उठाया और बाद में कांग्रेस का दामन थामा. साल 2009 में, उन्होंने मुंबई उत्तर सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

Advertisement

2014 में संजय निरुपम उसी निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के गोपाल शेट्टी के खिलाफ चुनाव हार गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement