scorecardresearch
 

महाराष्ट्र सरकार के रवैये पर मुंबई कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी

मुंबई कांग्रेस महासचिव ने कहा कि महाराष्ट्र की MVA सरकार का एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार में सहयोगी के रूप में बनी हुई है. शिवसेना और एनसीपी महाराष्ट्र में सरकार चलाने की भूमिका में नजर आते हैं. 

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस को दरकिनार करने का आरोप
  • ठोस कदम उठाने की बात कही
  • MVA सरकार का एक साल पूरा हुआ

महाराष्ट्र में मुंबई कांग्रेस के महासचिव विश्वबंधु राय ने MVA सरकार के रवैये पर सवाल खड़े किए हैं. इस बाबत उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने MVA सरकार में कांग्रेस को दरकिनार करने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

मुंबई कांग्रेस महासचिव ने कहा कि महाराष्ट्र की MVA सरकार का एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार में सहयोगी के रूप में बनी हुई है. शिवसेना और एनसीपी महाराष्ट्र में सरकार चलाने की भूमिका में नजर आते हैं. 

उन्होंने कहा कि एनसीपी दीमक की तरह कांग्रेस पार्टी को कमजोर कर रही है. महाराष्ट्र सरकार में बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के मंत्रियों को जमीनी स्तर पर संगठन का कोई काम नहीं मिल रहा है. आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को मंत्रियों के विभाग का पता नहीं है. 

उन्होंने कहा कि हमारे सहयोगी रणनीति बनाकर हमारी पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं और अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. हम इसे रोकने में असफल हो रहे हैं. साथ ही 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए चुनावी वादों पर कोई काम नहीं किया जा रहा है. पार्टी से पलायन को रोकने के लिए कुछ ठोस कदम आवश्यक हैं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement