मुंबई में 7 अप्रैल को एक कॉल ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया. कारण, फोन पर युवक ने पुलिस को जानकारी दी कि मुंबई में पाकिस्तान से जुड़े 3 आतंकवादी घुस गए हैं. बस फिर क्या था. सूचना मिलते ही पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई. कॉलर की लोकेशन ट्रैक की जाने लगी और इनपुट के आधार पर कथित आतंकियों की तलाश होने लगी. लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही जांच में ये बात सामने आई कि कॉल फर्जी है.
शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस ने बताया कि महानगर में पाकिस्तान से जुड़े तीन 'आतंकवादियों' के आने का दावा करने वाला कॉल फर्जी निकला है. पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है और बीड जिले के एक व्यक्ति से पूछताछ की गई है, लेकिन फोन करने वाले का पता नहीं चल पाया है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को 7 अप्रैल को दोपहर 12.05 बजे कॉल आई. फोन करने वाले ने खुद का नाम राजा थोंगे बताया और कहा कि वह पुणे से बोल रहा है. उसने पुलिस को बताया कि दुबई से पाकिस्तान से संबंध रखने वाले तीन आतंकवादी तड़के (शुक्रवार को) मुंबई में घुसे हैं.
फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि कथित आतंकवादी अवैध गतिविधियों में शामिल हैं. उसने उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया, जिसका वे कथित रूप से उपयोग कर रहे थे. पुलिस ने कॉल मिलने के बाद चौकसी बढ़ा दी. स्थानीय पुलिस की टीमों के अलावा अपराध शाखा को भी जांच में लगाया गया. इस बीच, कॉलर ने कुछ समय बाद अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया, क्योंकि पुलिस ने फोन नंबर का पता लगाने की कोशिश की. ये नंबर बीड जिले के आष्टी के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया.
पुलिस की एक टीम आष्टी गई और उस व्यक्ति से पूछताछ की, जिसने दावा किया कि जिस फोन नंबर से कॉल किया गया था, वह उसका नहीं है और वह किसी आतंकवादी के बारे में नहीं जानता है. अधिकारी ने कहा, "सत्यापन के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और कॉल को झूठा करार दिया गया."
वहीं दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505 (1), 505 (2), और 182 के तहत गलत जानकारी देने के लिए अज्ञात व्यक्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फोन करने वाले की तलाश की जा रही है.