मायानगरी मुंबई में कोरोना की खतरनाक रफ्तार जारी है. आज मुंबई में कोरोना के 10860 मामले सामने आ गए हैं. फिर संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है. 24 घंटे के भीतर दो लोगों की मौत भी हुई है. पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो ये आंकड़ा 18 हजार के पार चला गया है. 18,466 नए मरीज दर्ज किए गए हैं. राज्य में ओमिक्रॉन के भी 653 मरीज सामने आ चुके हैं.
लेकिन इस बीच मुंबई में कुल 834 लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है, वहीं 52 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर बताए जा रहे हैं. राहत की बात ये रही है कि 634 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. ऐसे में रीकवरी रेट मुंबई का 92 फीसदी चल रहा है. पिछले 24 घंटे में मायानगरी में 49,661 कोरोना टेस्ट भी किए गए हैं.
पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के रिकॉर्ड टूट रहे हैं एक्सपर्ट ऐसा मान रहे हैं कि मुंबई में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कम्युनिटी स्प्रेड हो गया है. ना कोई ट्रैवल हिस्ट्री देखने को मिल रही है और ना ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग हो पा रही है. अब इस खतरे के बीच बीएमसी ने कहा है कि अगर मुंबई में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले आने लगेंगे तो फिर लॉकडाउन लगाने पर फैसला लिया जा सकता है.
अभी के लिए हर पहलू पर मुंबई की स्थिति चिंताजनक दिखाई पड़ रही है. टेंशन की बात तो ये भी है कि अब मुंबई में हॉस्पिटलाइजेशन बढ़ने लगा है. आंकड़े बताते हैं की मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों तक जो आंकड़ा 500 के अंदर चल रहा था, अब वो सीधा 834 पर पहुंच गया है. जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को मुंबई में कोरोना के 8,082 नए मामले सामने आए थे. ऐसे में आज ढाई हजार के करीब नए मामले बढ़ गए हैं.
ऐसी स्थिति में राज्य सरकार की तरफ से कई स्तर पर सख्ती को बढ़ाया जा रहा है. इसी कड़ी में अब से इंटरनेशनल पैसेंजर्स जो मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे, उनका रैपिड आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाएगा. अगर उस टेस्ट में पॉजिटिव आए तो सामान्य आरटी पीसीआर टेस्ट भी किया जाएगा. इसके बाद लक्षण वाले लोगों को अस्पताल और बिना लक्षण वालों को सरकार द्वारा बनाए गए क्वारंटीन सेंटर भेजा जाएगा. निगेटिव रिपोर्ट वालों को 7 दिन के होम क्वारंटीन में रहना जरूरी रहेगा.
मुंबई की ही तरह राजधानी दिल्ली में भी स्थिति बेकाबू दिखाई पड़ रही है. वहां पर आज कोरोना के पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं. संक्रमण दर भी 6 फीसदी से ज्यादा दर्ज की गई है. वीकेंड लॉकडाउन तो पहले ही लगा दिया गया है, मामले और ज्यादा बढ़ने पर पाबंदियों का दौर और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है.