कोरोना वायरस की नई लहर देश के हर हिस्से में अपना कहर बरपा रही है. महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है और मुंबई पर भी काफी असर है. लगातार बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र एक बार फिर सख्त लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है, जिसके संकेत मिलने लगे हैं. मुंबई में आज बुधवार को भी 7 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए.
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,684 नए केस सामने आए हैं और इस दौरान 62 मरीजों की मौत हो गई. मुंबई में अभी 6,01,590 केस आ चुके हैं. जिसमें 5,03,053 लोग ठीक हो चुके हैं. 62 नए लोगों की मौत के बाद मुंबई में अब तक 12,501 मरीजों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि इस वक्त राज्य को सख्त लॉकडाउन की जरूरत है, ताकि कोरोना की इस चेन तो तोड़ा जा सके. इस बारे में राज्य सरकार की कैबिनेट में प्रस्ताव रखा गया है, जिसपर एक या दो दिन में फैसला हो सकता है.
महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगता है तो उसका सबसे बड़ा कारण यही है कि राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से हेल्थ सिस्टम पर असर पड़ रहा है और वो कभी भी जवाब दे सकता है.
लगातार बढ़ते संकट के कारण महाराष्ट्र ऑक्सीजन, बेड्स की कमी से जूझ रहा है. इस बीच मुंबई में एक पांच मंजिला जैन मंदिर को कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है. यहां 100 ऑक्सीजन बेड्स की सुविधा दी गई है. ऐसे ही कई अस्थायी बेड्स वाले सेंटर तैयार किए जा रहे हैं.
मुंबई में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए अब बाहर से इसे मंगाया जा रहा है. बीते दिन खाली टैंकर्स लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस विशाखापट्टनम पहुंची थी, यहां राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड से ऑक्सीजन रिसीव कर मुंबई वापस रवाना होगी.
मुंबई में मंगलवार को कोरोना का हाल:
• 24 घंटे में कुल केस:7,192
• 24 घंटे में हुई मौतें: 34
• एक्टिव केस की संख्या: 82,671
• कुल केस की संख्या: 5,94,059
• अबतक हुई मौतें: 12,446