कोरोना वायरस का कहर देश के बड़े शहरों में लगातार जारी है. महाराष्ट्र अभी भी देश का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है और हर रोज़ यहां पर कोरोना के मामलों के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 62,097 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 519 लोगों की मौत हुई है.राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 1.55% प्रतिशत है. मौजूदा समय में सूबे में 38,76,998 लोग होम क्वारंटीन हैं जबकि 27,690 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 6,83,856 हो गई है.
नागपुर में 91 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के नागपुर में बीते 24 घंटे में 91 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है जबकि 6890 नए मरीज सामने आये हैं. बीते 24 घंटे में नागपुर में 26080 लोगों ने अपना टेस्ट करावाया है. 5504 मरीज ठीक हुए है. फिलहाल एक्टिव मरीज की संख्या 71692 है.
उधर, महाराष्ट्र सख्त पाबंदियों की ओर बढ़ रहा है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि गंभीर लॉकडाउन इस समय की जरूरत है. कैबिनेट में इस बात को आगे रखा गया था. कैबिनेट ने सख्त लॉकडाउन की सिफारिश की है. उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव है. आने वाले एक दो दिन में सीएम उद्धव लॉकडाउन के फैसले को लेकर ऐलान करेंगे.
मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7214 नए मामले सामने आए हैं जबकि 35 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. शहर में 1141 इमारतें कोरोना के चलते सील हैं और सक्रिय कंटेनमेंट जोन की संख्या 105 है.
क्लिक करें: महाराष्ट्र में और सख्त हुआ 'लॉकडाउन', अब सिर्फ चार घंटे खुलेंगी ये दुकानें
मुंबई में बीते सोमवार का हाल:
बीते 24 घंटे में आए केस: 7,381
बीते 24 घंटे में हुई मौतें: 58
कुल केस: 5,86,867
एक्टिव केस: 85,321
कुल मौतें: 12,412
महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में बच्चे
बीते दिनों एक आंकड़ा सामने आया है, जो हैरान करने वाला है. महाराष्ट्र में 1 मार्च से 4 अप्रैल के बीच 60 हजार से अधिक बच्चे कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. इनमें से करीब 9800 बच्चे 5 साल से कम उम्र वाले थे. कोरोना के इस जंजाल में बड़ी संख्या में बच्चों के आने से एक्सपर्ट की भी नींद उड़ा दी है.
बता दें कि महाराष्ट्र में अभी भी 15 दिनों का मिनी लॉकडाउन लागू है, जिसके जरिए कोरोना की चेन तोड़ने की कोशिश हो रही है. हालांकि, हर रोज़ आने वाले आंकड़े ऐसा होता नहीं दिखा रहे हैं.
मिनी लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के भी कई शहरों से पलायन हो रहा है. मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर वो बड़े शहर हैं, जहां से बड़ी संख्या में मजदूर अपने घरों को वापस लौट रहे हैं, क्योंकि लॉकडाउन के कारण काम फिर बंद है.