महाराष्ट्र में मुंबई के तीन बड़े कोविड अस्पतालों में मानसून से पहले तमाम तैयारियों को पूरा करने के लिए बीएमसी ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत मुंबई के बीकेसी, दहिसर और मुलुंड कोविड सेंटरों में 1 जून तक किसी भी कोरोना मरीज को भर्ती नहीं किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि पिछले साल बारिश के दौरान इन कोविड सेंटरों में पैदा हुए खराब हालात से सबक लेते हुए बीएमसी ने यह फैसला लिया है. दहिसर कोविड सेंटर की डॉक्टर ऐश्वर्या जमनारे ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुंबई के बीकेसी, दहिसर और मुलुंड कोविड सेंटरों में 1 जून के बाद ही नए मरीजों को भर्ती किया जाएगा.
दरअसल, मुंबई में मानसून को दस्तक देने में करीब 2 सप्ताह का वक़्त बचा हुआ है और कोरोना की तीसरी लहर के भी आने का अंदेशा जताया जा रहा है. इसी को देखते हुए बीएमसी ने मुंबई के तीन सबसे बड़े जम्बो कोविड अस्पतालों में मानसून से पहले सभी तैयारियों को पूरा करने में जुट गई है.
इन अस्पतालों में मरम्मत के तमाम कार्य शुरू भी हो गए हैं. बीएमसी के मुताबिक, मरम्मत कार्य के चलते इन अस्पतालों के ज्यादातर मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है और नए मरीजों की भर्ती भी 1 जून के बाद की जाएगी.
(इनपुट-शिव शंकर तिवारी)