scorecardresearch
 

सूटकेस में मिली युवती की लाश का खुला राज, लिव इन पार्टनर निकला कातिल

कुर्ला में दो दिन पहले एक सूटकेस में एक युवती की लाश मिली थी. इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अस्कर मनोज बरला को प्रेमिका के चरित्र पर शक था और उसे लगता था कि जहां वह हाउसकीपिंग का काम कर रही थी, वहीं पर उसका नया प्रेमी भी काम कर रहा था. 

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

मध्य मुंबई के कुर्ला में दो दिन पहले एक सूटकेस में एक युवती का शव मिला था. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि युवक का मृतक युवती से प्रेम संबंध था. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे. युवती मध्य मुंबई के धारावी की रहने वाली थी. 

Advertisement

मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि शांति नगर में सीएसटी मार्ग पर रविवार को एक लावारिस सूटकेस से 25 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया था. इसके बाद कुर्ला थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था और मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की इकाई-5 भी मामले की जांच कर रही थी.

प्रेमी ने लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर की हत्या

पुलिस की टीम ने मौके पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे और इंटेलीजेंस की मदद से आरोपी के बारे में पता लगाया. सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने 22 वर्षीय आरोपी अस्कर मनोज बरला को दबोच ल‍िया है वो ओड‍िशा भागने की फिराक में था. आरोपी ने शनिवार को अपनी प्रेमिका का गला दबाकर हत्या की थी. दोनों के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था. आरोपी अस्कर मनोज बरला को प्रेमिका के चरित्र पर शक था और उसे लगता था कि जहां वह हाउसकीपिंग का काम कर रही थी, वहीं पर उसका नया प्रेमी भी काम कर रहा था. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

आरोपी ने बताया क‍ि वो और उसकी ल‍िव-इन पार्टनर प्रतिमा पवल कीसपट्टा प‍िछले दो साल से एक साथ थे और करीब 1 माह से धारावी इलाके में रह रहे थे. महिला हाउसकीपिंग का काम करती थी और इस नौकरी को उसने कुछ दिनों पहले ही छोड़ा था. आरोपी अस्कर मनोज बरला को महिला के चरित्र पर शक था और उसे लगता था कि जहां वह हाउसकीपिंग का काम कर रही थी, वहीं पर उसका नया प्रेमी भी काम कर रहा था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement