एनसीबी मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में जांच कर रही है. नारकोटिक्स कानून के मुताबिक, एनसीबी 90 दिन के भीतर इस मामले में फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन से जुड़ी एक रिपोर्ट ईडी को सौंपेगी. ये एसओपी का हिस्सा है, इसको फॉलो किया जाएगा.
मामले से जुड़े आरोपियों की क्या कोई पुरानी क्रिमिनल हिस्ट्री रही है, इसकी जानकारी NCB ने मुंबई पुलिस से मांगी है. इसके अलावा बाकी संबंधित एजेंसियों से संपत्ति की जानकारी मांगी जाएगी.
'मामले की टेरर लिंक नहीं'
NIA की जो टीम NCB मुंबई हेडक्वार्टर पहुंची थी, उसने केस से जुड़े दस्तावेज की एक कॉपी ली है. वहीं, इस मामले में टेरर लिंक को लेकर NCB ने बताया अब तक जांच में ऐसा कोई एंगल सामने नही आया है.
केस में अब तक क्या क्या हुआ?
एनसीबी को मुंबई की Cordelia Cruise पर ड्रग्स पार्टी की खबर मिली थी. इसके बाद एनसीबी ने 2 अक्टूबर को क्रूज पर छापा मारा मिला था. यहां एनसीबी को बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई थी. एनसीबी ने क्रूज से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में पूछताछ और खुलासे के आधार पर इस मामले में 20 आरोपी गिरफ्तार किए गए. इनमें से आर्यन खान समेत 14 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है.
हालांकि, 2 की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हुई है. वहीं, चार आरोपियों, जिन पर ड्रग्स पैडलर्स होने का आरोप लगा है ने जमानत याचिका दाखिल नहीं की है.