scorecardresearch
 

Cruise party Drugs Case: ठाकरे के मंत्री का दावा- NCB ने BJP नेता के साले को छोड़ा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पर लगातार हमला करने वाले नवाब मलिक ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता के नाम का खुलासा करने के लिए शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

Advertisement
X
एनसीपी प्रवक्ता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (फाइल-पीटीआई)
एनसीपी प्रवक्ता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NCP का NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर निशाना
  • अगर 10 लोगों को पकड़ा गया तो 2 लोगों को क्यों छोड़ दिया गया
  • BJP नेता के नाम का खुलासा शनिवार को करेंगे मंत्री नवाब मलिक

मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर पिछले दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के छापे को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) की ओर से लगातार हमला जारी है. एनसीपी ने आज शुक्रवार को एनसीबी पर बड़ा आरोप लगाया कि ड्रग रोधी एजेंसी ने छापेमारी के बाद दो लोगों को छोड़ दिया, जिनमें से बीजेपी के एक हाई प्रोफाइल नेता का साला भी शामिल है.

Advertisement

क्रूज पर एनसीबी की ओर से की गई छापेमारी के बाद एनसीपी इसके खिलाफ लगातार मुखर है. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर निशाना साधते हुए एनसीपी प्रवक्ता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने जांच एजेंसी के अधिकारियों के आचरण पर भी सवाल उठाए.

मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा, 'रेड के बाद, एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने कहा था कि 8-10 लोगों को पकड़ा गया है. एक अधिकारी जो पूरे ऑपरेशन का संचालन करता है, वह अनिश्चिय से भरा जवाब कैसे दे सकता है? अगर 10 लोगों को पकड़ा गया तो 2 लोगों को क्यों छोड़ दिया गया. और इन दो में से एक बीजेपी के हाई-प्रोफाइल नेता का साला था.'

क्लिक करें- Cruise party Drugs Case: NCB को नहीं मिली कोई ड्रग्स, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का दावा

Advertisement

कल करेंगे नाम का खुलासाः नवाब मलिक

एनसीबी के खिलाफ शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की ओर से ये आरोप ऐसे समय लगाए गए जब एक दिन पहले आयकर विभाग ने पार्टी के नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से जुड़ी वाणिज्यिक संस्थाओं के परिसरों पर छापा मारा.

नवाब मलिक ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के नाम का खुलासा करने के लिए शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसके साले को एनसीबी ने छोड़ दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि पवार से जुड़ी संस्थाओं पर आयकर विभाग की छापेमारी का मकसद उन्हें बदनाम करना था.

इससे पहले नवाब मलिक ने बुधवार को क्रूज जहाज पर एनसीबी के 2 अक्टूबर के छापे को "फेक" करार दिया था और आरोप लगाया कि इस दौरान कोई मादक पदार्थ नहीं मिला था. एनसीबी ने शनिवार को मुंबई से गोवा जाने वाले जहाज से कथित तौर पर ड्रग्स जब्त करने के आरोप में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.

खास बात यह है कि नवाब मलिक के दामाद समीर खान को एनसीबी ने 13 जनवरी को कथित ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था. लेकिन उन्हें सितंबर में जमानत मिल गई थी.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement