scorecardresearch
 

मुंबई: बहुमंजिला क्रिस्टल टावर की 13वीं मंजिल पर भीषण आग, 4 लोगों की मौत

क्रिस्टल टावर में ऊपरी मंजिल से लगातार लोगों को क्रेन के जरिए बाहर निकाला जा रहा है. अभी भी फायर ब्रिगेड आग बुझाने का काम कर रही है.

Advertisement
X
क्रिस्टल टावर में लगी भीषण आग
क्रिस्टल टावर में लगी भीषण आग

Advertisement

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ. मुंबई के पारेल इलाके में बुधवार सुबह क्रिस्टल टावर में भीषण आग लग गई. इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई. मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.

आग क्रिस्टल टावर की 13वीं मंजिल पर लगी थी. ये मंजिल पूरी तरह से रेजिडेंशियल है. आग बुझाने के लिए 10 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इस हादसे में अभी भी 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं,  से अधिक लोग घायल हुए हैं.

आपको बता दें कि क्रिस्टल टावर, पारेल इलाके में स्थित मशहूर हिंदमाता सिनेमा के पास मौजूद है. जो लोग टावर में फंसे हुए हैं, उन्हें क्रेन के जरिए निकाला जा रहा है. इस घटना में अभी तक कई लोग घायल हुए हैं, सभी को केईएम अस्पताल ले जाया गया है.

Advertisement

बुधवार को ही मुंबई के अलावा नई दिल्ली में भी एक चार मंजिला इमारत में आग लगी. दिल्ली के पहाड़गंज के चुना मंडी चार मंजिला इमारत में आग लगने के बाद लोगों ने ऊपर से ही छलांग लगा दी.

बताया जा रहा है कि इस इमारत में नीचे की दो मंजिल बतौर गोदाम इस्तेमाल किए जा रहे थे. जबकि ऊपरी मंजिल में लोग रहते थे, करीब 8 गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हैं.

Advertisement
Advertisement