तेल और प्राकृतिक गैस आयोग (ओएनजीसी) के रक्षा जहाजों और अपतटीय जहाजों ने बुधवार को अरब सागर से 37 शव बरामद किए, जहां ओएनजीसी के लिए काम करने वाला बार्ज पी305 चक्रवात ताउते के बाद डूब गया था. अभी भी लापता लोगों की तलाश जारी है. इस बीच बार्ज पी305 के क्रू मेंबर की मौत के मामले में मुंबई पुलिस ने एडीआर दर्ज की है.
दरअसल, चक्रवात ताउते के दौरान ओएनजीसी का बार्ज पी305 डूब गया था. इस पर कई मजदूर सवार थे. अभी तक 188 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि 37 लाश बरामद किए गए हैं. महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि जब मौसम विभाग ने ताउते का अलर्ट तीन दिन पहले जारी किया था तो ओएनजीसी ने लापरवाही क्यों की.
महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि मौसम विभाग ने तीन दिन पहले ही चेतावनी दी थी, यह ओएनजीसी की जिम्मेदारी थी, उन्होंने चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया, ओएनजीसी और एफकॉन्स एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन एक जांच पैनल पर्याप्त नहीं है, जिम्मेदारी तय करनी होगी और दोषी को सजा देनी होगी.
इस बीच मुंबई के येलोगेट पुलिस स्टेशन में एक एडीआर दर्ज की गई है. बार्ज़ पी305 के क्रू मेंबर के मौत के बाद यह एडीआर दर्ज हुई है. मामले की जांच येलोगेट पुलिस स्टेशन ने शुरू की है. इसके साथ ही बार्ज पी305 पर राहत और बचाव कार्य जारी है. भारतीय नौसेना, बार्ज पी305 के क्रू मेंबर की तलाश कर रही है, जिन्हें बचाया गया, उन्हें मुंबई पहुंचा दिया गया है.
आईएनएस कोलकाता मुंबई पहुंचा और बचाए गए लोगों और शवों को उतार रहा है. इसके साथ ही आईएनएस कोच्चि सर्च एंड रेसक्यू प्रयासों में फिर से शामिल हुआ है. भारतीय नौसेना के जहाज और विमान लापता चालक दल के सदस्यों की तलाश जारी रखे हुए हैं. तटरक्षक बल भी सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हो गया है.