scorecardresearch
 

मुंबई में भारी बारिश के कारण डब्बावाले छुट्टी पर, नहीं पहुंचा पाएंगे 2 लाख टिफिन

दो लाख टिफिन की डिलिवरी करने वाले 5000 से ऊपर डब्बावाले बुधवार को ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि वे रेलवे स्टेशन पर फंसे रहने के कारण सुबह ही घर लौटे हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी सेवाएं गुरूवार से फिर शुरू करेंगे.

Advertisement
X
मुंबई बारिश से थमी डब्बावालों की रफ्तार (फाइल फोटो)
मुंबई बारिश से थमी डब्बावालों की रफ्तार (फाइल फोटो)

Advertisement

भारी बारिश से बेहाल मुंबई की मुसीबतें लगातार बढ़ रही हैं. बुधवार को मुंबई के मशहूर डब्बावाला ने बारिश की वजह से ऑफिस आने-जाने वालों को पहुंचाए जाने वाले दो लाख टिफिनों की डिलिवरी रद्द कर दी है. उपनगरीय रेल सेवाएं बाधित होने के कारण यह कदम उठाया गया है, बारिश में फंसे रहने के कारण मंगलवार को काम पर निकले डब्बावाले बुधवार सुबह अपने घर लौट पाए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि मंगलवार को भेजे लंचबॉक्स ही वे इकट्ठा नहीं कर पाए हैं.

मुंबई डब्बावाला संघ के प्रवक्ता सुभाष तालेकर ने बताया कि दो लाख टिफिन की डिलिवरी करने वाले 5000 से ऊपर डब्बावाले बुधवार को ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि वे रेलवे स्टेशन पर फंसे रहने के कारण सुबह ही घर लौटे हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी सेवाएं गुरूवार से फिर शुरू करेंगे.

Advertisement

तालेकर ने बताया कि 70 स्टेशनों को जोड़ने वाली तीन रेलवे लाइन- मध्य , पश्चिम और हार्बर लाइन के जरिए लंच बॉक्स, उपनगर के सबसे दूरस्थ हिस्से से शहर के दक्षिणी कोने में स्थित व्यापार क्षेत्रों तक अधिकतम दो घंटे में पहुंचाए जाते हैं. टिफिन पहुंचाने वाले ज्यादातर लोग पुणे के आस-पास के गांवों से आते हैं और मराठा समुदाय से संबंध रखते हैं.

नौ अगस्त को डब्बावालों ने एक दिन की छुट्टी लेकर मराठा आरक्षण रैली में हिस्सा लिया था और उन्होंने नौकरी एवं शिक्षा में मराठा समुदाय के आरक्षण की मांग को अपना समर्थन दिया था. डब्बावाला मुंबई की गर्मी और भारी बारिश के बावजूद समय पर डिलिवरी पहुंचाने के कारण जाने जाते हैं.

बता दें कि मुंबई में मंगलवार को 298 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे वर्ष 2005 में आई आपदा की याद फिर ताजा हो गई. इस मूसलाधार बारिस की वजह से मुंबई के उपनगर विक्रोली में दो घरों के ढहने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मंगलवार को मौत हो गई. वहीं कुछ लोगों के बहने की भी खबरें आई है.

 

Advertisement
Advertisement