scorecardresearch
 

BMC Elections: राज ठाकरे, फडणवीस और शिंदे की बढ़ती नजदीकियां, क्या निकाय चुनाव में गठबंधन का संकेत?

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस लगातार मनसे प्रमुख राज ठाकरे से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. आज फिर राज ठाकरे के दीप उत्सव कार्यक्रम में सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए. इस दौरान एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा.

Advertisement
X
एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे एक ही मंच पर
एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे एक ही मंच पर

इस साल की दिवाली महाराष्ट्र की राजनीति में बिगड़े रिश्तों को सुधारने का मौका हो सकती है. महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस लगातार मनसे प्रमुख राज ठाकरे से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. दीपावली की पूर्व संध्या पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ शिवाजी पार्क में पार्टी द्वारा आयोजित दीप उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इससे एक दिन पहले ही एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) चुनाव के लिए सीएम शिंदे और फडणवीस के साथ मंच साझा किया था. 

Advertisement

शिवाजी पार्क में आज सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम बीते 10 साल से यहां एकसाथ आना चाहते थे, लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो सका. हालांकि इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि अलग-अलग दलों के नेता उत्सव के मौकों पर एकसाथ नहीं आ सकते. उन्होंने कहा कि जो लोग इसमें राजनीति देख रहे हैं वह महाराष्ट्र में इस परंपरा का हिस्सा नहीं हैं.  

फाइल फोटो

एक महीने में दूसरी बार मिल रहे राज और फडणवीस

राज ठाकरे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस बीते एक महीने में दूसरी बार मिल रहे हैं. उनकी मुलाकात बीएमसी चुनाव में दोनों पार्टियों के गठबंधन की ओर संकेत दे रही है. एक महीना पहले राज ठाकरे अपने परिवार के साथ गणेशोत्सव के मौके पर सीएम शिंदे के सरकारी आवास वर्षा बंगले भी गए थे, जबकि डीसीएम फडणवीस ने दादर में राज ठाकरे के आवास 'शिवतीर्थ' का दौरा किया था. इस दौरा देखा गया था कि राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ने फडणवीस का स्वागत पारंपरिक महाराष्ट्रीयन पूजा (औक्षण) के साथ किया था. 

Advertisement

फाइल फोटो

राज ठाकरे के कहने पर हटाया प्रत्याशी

दिलचस्प ये भी है कि राज ठाकरे ने जब अंधेरी उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को हटाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा तो उन्होंने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया. इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और बीजेपी मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने राज ठाकरे की हाल ही में हुई सर्जरी के बाद हालचाल जानने के लिए उनसे मुलाकात की. 

क्या तीनों मिलकर निकाय चुनाव लड़ेंगे? 

कुछ महीने पहले उद्धव ठाकरे से अलग हुए एकनाथ शिंदे के साथ मनसे और भाजपा नेताओं के बीच बढ़ती नजदीकियों के बीच यह अनुमान लगाया जा रहा है कि निगम चुनाव में भाजपा, बालासाहेबंची शिवसेना और मनसे महा विकास आघाड़ी से भिड़ेंगी, जिसमें उद्धव की शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं. इस बीच एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि हम आगामी चुनावों के लिए पूरी ताकत से अपने दम पर तैयारी कर रहे हैं. हालांकि भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि भविष्य में क्या होगा क्योंकि हमारी पार्टी सुप्रीमो राज ठाकरे अंतिम निर्णय लेंगे और हम उसका पालन करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement