scorecardresearch
 

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार चिंकू पठान की तबीतय बिगड़ी, जेजे अस्पताल में एडमिट

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी और गैंगस्टर करीम लाला के रिश्तेदार चिंकू पठान की तबियत अचानक बिगड़ गई है. उसे मुंबई के जेजे अस्पताल में एडमिट किया गया है.

Advertisement
X
लाल घेरे में चिंकू पठान (फाइल फोटो)
लाल घेरे में चिंकू पठान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिलहाल एटीएस की कस्टडी में है चिंकू पठान
  • दाऊद से कनेक्शन की जांच कर रही है एटीएस

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी और गैंगस्टर करीम लाला के रिश्तेदार चिंकू पठान की  तबियत अचानक बिगड़ गई है. उसे मुंबई के जेजे अस्पताल में एडमिट किया गया है. चिंकू पठान को एनसीबी ने नवी मुंबई से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद डोंगरी इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में ड्रग्स को बरामद किया गया था.

Advertisement

इस समय चिंकू पठान महाराष्ट्र एटीएस की कस्टडी में है, क्योंकि ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी को चिंकू पठान के तार दाऊद इब्राहिम से मिले है, इसलिए एनसीबी के बाद अब एटीएस ने चिंकू पठान को अपने कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है. एटीएस ने 2020 में एक एमडी ड्रग का मामला दर्ज किया था, उस मामले में चिंकू पठान वांटेड था.

आपको बता दें कि पिछले दिनों एनसीबी की एक टीम ने गैंगस्टर और ड्रगलॉर्ड चिंकू पठान को गिरफ्तार किया था, जो मुंबई का कुख्यात ड्रग डीलर है. उसके साथ एनसीबी ने उसके सहयोगी जाकिर हुसैन फजल हक शेख को भी पकड़ा था. इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा धारा 8 (सी), 22, 25, 29 के तहत मामला दर्ज किया गया.

इनके कब्जे से 2.9 ग्राम हेरोइन और 52.2 ग्राम मेफेड्रोन 'एमडी' भी बरामद की गई. ये बरामदगी 7वीं मंजिल, 'बी' विंग, प्रोग्रेसिव सिग्नेचर सीएचएस, घनसोली से की गई थी. आरोपी की निशानदेही पर एनसीबी ने गिरोह के तीसरे सदस्य को गिरफ्तार किया है. जो अनीस इब्राहिम सिंडिकेट के साथ जुड़ा हुआ था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement