scorecardresearch
 

मुंबई में मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का बड़ा एक्शन, 12 लोकेशन पर की गई छापेमारी

मुंबई जोन की प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत 13 फरवरी को मुंबई में 12 स्थानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई बैंक धोखाधड़ी मामले में चल रही जांच का हिस्सा थी, जिसमें रियाल्टो एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड, पुष्पक बुलियन प्राइवेट लिमिटेड और अन्य शामिल हैं.

Advertisement
X
मुंबई में ईडी की रेड
मुंबई में ईडी की रेड

मुंबई जोन की ईडी ऑफिस ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत 13 फरवरी को मुंबई में 12 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाई. यह कार्रवाई बैंक धोखाधड़ी मामले में चल रही जांच का हिस्सा थी. इस केस में रियाल्टो एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड, पुष्पक बुलियन प्राइवेट लिमिटेड, चंद्रकांत पटेल एवं अन्य शामिल हैं.

Advertisement

तलाशी के दौरान ED ने बड़ी मात्रा में चल और अचल संपत्तियों की जानकारी हासिल की गई, जिसमें बैंक फंड्स और कई अन्य अहम दस्तावेज शामिल हैं. मामला CBI की FIR के आधार पर शुरू हुआ, जिसमें रियाल्टो एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज एफआईआर का आधार है. इन पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया को 142.72 करोड़ रुपये के फर्जी नुकसान का आरोप है.

यह भी पढ़ें: सरपंच हत्याकांड: बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर, धनंजय मुंडे के खिलाफ ईडी जांच की मांग

500 करोड़ रुपये के लेन-देन का मामला

ED की जांच से पता चला है कि रियाल्टो एग्ज़िम प्राइवेट लिमिटेड पुष्पक समूह की संबंधित इकाई है और पुष्पक समूह के अन्य संस्थाओं के साथ बिना किसी वास्तविक व्यापारिक लेन-देन के सर्कुलर ट्रांजैक्शन में शामिल थी. जांच में यह भी पता चला कि रियाल्टो एग्ज़िम प्राइवेट लिमिटेड और अन्य पुष्पक समूह की संस्थाओं के बीच 500 करोड़ रुपये के लेन-देन हुए थे.

Advertisement

अमेरिका में खदान की खरीद भी शामिल

जांच के दौरान यह भी पाया गया कि पुष्पक समूह की विदेशी इकाई ने दुबई आधारित डमी इकाइयों के माध्यम से बड़ी रकम का लेन-देन किया और अमेरिका में खदान की खरीद की. साथ ही, नोटबंदी के समय पुष्पक समूह से संबंधित इकाइयों में 84 करोड़ रुपये से अधिक की नकद जमा हुई थी.

यह भी पढ़ें: जयपुरः पूर्व MLA बलजीत यादव के 10 ठिकानों पर ईडी की रेड, भ्रष्टाचार के खिलाफ मूवमेंट से मिली थी सुर्खियां

अवैध धन के लेन-देन का मामला

यह कार्रवाई ED के पहले के मामलों से जुड़ी हुई है जिसमें 2016 की नोटबंदी के दौरान अवैध धनराशियों का लेन-देन पाया गया था. इससे हवाला ऑपरेटर नंदकिशोर चतुर्वेदी और अन्य से संबंध स्थापित हुए, जिसमें शिसेउबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बहनोई श्रीधर पाटणकर भी शामिल थे. मार्च 2022 में ED ने पाटणकर से संबंधित ठाणे स्थित 11 फ्लैटों को अटैच किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement