scorecardresearch
 

मुंबईः चार्ली एब्दो में छपे पैगम्बर साहब के कार्टून को रीप्रिंट करने पर एडिटर गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने बुधवार को उर्दू अखबार के एडिटर शिरीन दालवी को गिरफ्तार कर लिया. शिरीन पर आरोप है कि उन्होंने फ्रेंच मैगजीन 'चार्ली एब्दो' में छपे पैगम्बर मोहम्मद साहब के कार्टून को रिप्रिंट किया. शिरीन को ठाणे कोर्ट में बुधवार को ही पेश भी किया गया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मुंबई पुलिस ने बुधवार को उर्दू अखबार के एडिटर शिरीन दालवी को गिरफ्तार कर लिया है. शिरीन पर आरोप है कि उन्होंने फ्रेंच मैगजीन 'चार्ली एब्दो' में छपे पैगम्बर मोहम्मद साहब के कार्टून को रीप्रिंट किया. शिरीन को ठाणे कोर्ट में बुधवार को ही पेश भी किया गया.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया कि नुसरत अली ने 15 दिन पहले शिरीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिरीन उर्दू अखबार 'अवधनामा' के एडिटर हैं. चार्ली एब्दो में छपे पैगम्बर मोहम्मद साहब के कार्टून को शिरीन के अखबार ने रीप्रिंट किया. उनके खिलाफ मामला आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत दर्ज कराया गया.

चार दिन पहले ही राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के सदस्य पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के साथ मुंबरा पुलिस स्टेशन पहुंच गए और सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर को शिकायत की कॉपी दी. पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के सदस्यों ने धमकी भी दी कि अगर आरोपी एडिटर को गिरफ्तार किया गया तो पुलिस स्टेशन के बाहर वो विरोध प्रदर्शन करेंगे.

पुलिस ने बताया, 'हमने शिरीन को बुधवार को गिरफ्तार किया और उन्हें ठाणे कोर्ट में पेश किया. उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया है.'

Advertisement
Advertisement