scorecardresearch
 

मुंबई के एक्सचेंज ब‍िल्ड‍िंग में लगी आग, यहीं है NCB का दफ्तर

मुंबई के बालार्ड पियर में स्थित एक्सचेंज बिल्डिंग में आग लग गई है. इसी बिल्डिंग में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का दफ्तर है. मौके पर दमकल की गाड़ियां रवाना हो गई हैं.

Advertisement
X

मुंबई के बालार्ड पियर में स्थित एक्सचेंज बिल्डिंग में आग लग गई है. इसी बिल्डिंग में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का दफ्तर है. मौके पर दमकल की गाड़ियां रवाना हो गई हैं. इसी दफ्तर से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच चल रही है. यहीं पर रिया चक्रवर्ती से लेकर सभी ड्रग पेडलर से एनसीबी अफसरों ने पूछताछ की थी. गिरफ्तारी के बाद रिया ने एक रात एनसीबी दफ्तर के लॉकअप में गुजारी थी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि एक्सचेंज बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर एनसीबी का दफ्तर है. आग दूसरे फ्लोर पर लगी है. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए हैं. अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. साथ ही जानमाल के नुकसान की भी खबर नहीं है. मौके पर मुंबई पुलिस के आला-अफसर भी पहुंच गए हैं.

ये खबर अपडेट हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement