scorecardresearch
 

आंदोलन कर रहे किसानों की मदद कर रहे हैं 'मुंबईकर', पढ़ें 10 बड़े UPDATES

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी किसानों को मिलने का समय दे दिया है, करीब दोपहर दो बजे किसान सीएम से मुलाकात कर सकते हैं. अभी तक इस आंदोलन के बड़े अपडेट्स क्या हैं... यहां पढ़ें...

Advertisement
X
किसानों की मदद के लिए आगे आए मुंबईकर
किसानों की मदद के लिए आगे आए मुंबईकर

Advertisement

नासिक से पैदल मार्च कर मुंबई पहुंचे करीब 40 हजार किसानों के आंदोलन ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. ये किसान आज़ाद मैदान में डटे हैं और अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव कर सकते हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी किसानों को मिलने का समय दे दिया है, करीब दोपहर दो बजे किसान सीएम से मुलाकात कर सकते हैं. इस बीच मुंबईकर लगातार किसानों की मदद कर रहे हैं. मुंबई के लोग किसानों को पानी, बिस्कुट और जरुरती सामान दे रहे हैं. अभी तक इस आंदोलन के बड़े अपडेट्स क्या हैं... यहां पढ़ें...

1. 6 दिन के सफर के बाद मुंबई के आजाद मैदान पहुंचे हजारों किसान, आजाद मैदान के बाद कर सकते हैं विधानसभा का घेराव. हालांकि, सरकार की तरफ से लगातार किसानों से बात की कोशिशें की जा रही हैं.

Advertisement

2. अखिल भारतीय किसान सभा की अगुवाई में करीब 40 हजार किसानों का विरोध मार्च देशभर की मीडिया में छाया हुआ है. पूर्ण कर्जमाफी यानी कर्जमुक्ति जैसी मांगों को लेकर ये किसान करीब 200 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद मुंबई पहुंचे हैं.

3. किसान जिस दौरान मुंबई की तरफ बढ़ रहे थे, तो महाराष्ट्र सरकार ने अपील की थी कि बच्चों की बोर्ड परीक्षा के कारण वे रात में मार्च करें या फिर परीक्षा खत्म होने के बाद घेराव के लिए बढ़ें. किसानों ने सरकार की इस मांग को मान लिया. मुंबई के ट्रैफिक ज्वाइंट कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि किसानों के आंदोलन के चलते कोई भी मार्ग बंद नहीं किया गया है. इसके अलावा किसी भी रूट को डायवर्ट नहीं किया गया है.

4. ठाणे से जब किसान मुंबई की ओर मार्च कर रहे थे, तब राज्य सरकार ने उन्हें बस से आने के लिए कहा था. सरकार बसें मुहैया करवाने को भी तैयार थी. लेकिन किसानों ने कहा कि वह अपना मार्च पैदल ही पूरा करेंगे.

महाराष्ट्र में अचानक नहीं सुलगा है किसानों का आंदोलन, जानें क्या है असली वजह

5. इस मुद्दे पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं भी काफी तेजी से आ रही हैं. राज ठाकरे, शिवसेना के आदित्य ठाकरे, महाराष्ट्र बीजेपी और सरकार के प्रतिनिधि किसानों से मुलाकात कर चुके हैं.

Advertisement

6. किसानों की मांग है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू किया जाए. मेगा प्रोजेक्ट के नाम पर जमीनों की छीनाझपटी बंद होनी चाहिए.

7. किसानों का यह आंदोलन माकपा के किसान संगठन अखिल भारतीय किसान सभा की तरफ से निकाला गया है. इस आंदोलन को शिवसेना, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) समेत कांग्रेस ने समर्थन दिया है.

8. किसानों के आंदोलन को देखते हुए आज़ाद मैदान में काफी व्यवस्था भी की गई है. आज़ाद मैदान में मोबाइल टॉयलेट की संख्या 20 से बढ़ाकर 40 कर दी गई है. 4 वाटर टैंकर को भी वहां पर तैनात किया गया है.

LIVE: मुंबई में 40,000 किसानों का घेरा, आज 2 बजे CM से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

9. आजाद मैदान के आस-पास जितने भी सार्वजनिक शौचालय हैं उन्हें अगले दो दिनों तक के लिए किसी भी तरह के चार्ज को वसूलने से मना किया गया है. मैदान के आस-पास एम्बुलेंस को भी रखा गया है.

10. आंदोलन के बीच इलाके में सफाई का भी ध्यान रखा जा रहा है. आजाद मैदान के आसपास सफाई के लिए अधिक लोगों को लगाया गया है. इन सभी बातों के अलावा मुंबई के लोकल लोग भी किसानों की मदद कर रहे हैं, लोग लगातार किसानों को पानी-खाने की चीज़ें मुहैया करा रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement