महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां घाटकोपर इलाके में एक पिता ने अपनी चार महीने की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान 40 वर्षीय संजय कोकरे के रूप में हुई है. संजय कोकरे के तीन बच्चे थे, लेकिन जब से उसकी तीसरी संतान बेटी हुई, तब से वह अपनी पत्नी से लगातार झगड़ा करने लगा. घटना वाले दिन संजय की पत्नी काम के सिलसिले में घर से बाहर गई थी.
यह भी पढ़ें: भाई, दादी और प्रेमिका समेत पांच लोगों का मर्डर करने वाला हत्यारा गिरफ्तार, दहला देगी कातिल की खूनी करतूत
इसी दौरान संजय ने घर में मौजूद अपनी चार महीने की बच्ची को पर्दे की डोरी से गला कसकर मार डाला. जब पत्नी घर लौटी तो उसने अपनी बेटी को मृत पाया. इस घटना के बाद पत्नी तुरंत मुंबई के पंतनगर पुलिस स्टेशन पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय कोकरे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी तीसरी संतान लड़की होने से नाराज था, जिसके चलते वह आए दिन पत्नी से मारपीट और झगड़ा करता था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संजय कोकरे इस बात से असंतुष्ट था कि उसकी तीसरी संतान भी बेटी हुई थी. मुंबई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.