मुंबई के घाटकोपर इलाके में आग लगने की खबर आई. इस आग में 2 लोग झुलसे तो एक की मौत हो गई. यह आग एक अस्पताल के नजदीक लगी. इस आग के चलते पारेख अस्पताल के 22 लोगों को नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट कराया गया. जानकारी के मुताबिक लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद सभी को दूसरे अस्पताल में भेजा गया.
क्या है पूरा मामला?
जूनो पिजा होटल में लगी आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है, लेकिन इसमें 2 लोग घायल हुए हैं तो एक की मौत हुई है. दरअसल बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर जो मीटर बॉक्स था उसमें शॉक सर्किट की वजह से आग लगी थी और वहीं से आग ने पूरे बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया.
बता दें कि विश्वास नाम की इमारत के जूनो पिजा होटल के मीटर रूम से आग फैली. पारेख अस्पताल विश्वास नाम की इमारत के नजदीक है. जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर में 14:08 बजे आग की खबर रिपोर्ट की गई.
होटल इलाके में हताहत हुए लोग
1) सुश्री तान्या कांबले, 18 वर्ष की महिला - 18 से 20% जली हुई,
2) कुलसुम शेख, 20 वर्षीय महिला, दम घुटने से अस्पताल में भर्ती,
3) कुरशी डेधिया, 46 वर्षीय पुरुष को मृत घोषित कर दिया गया.
पुणे के बाहरी इलाके से भी आईं आग लगने की खबरें
इसके अलावा पुणे शहर के बाहरी इलाके में एक निजी कंपनी में भीषण आग लगने की भी खबर सामने आई. यह आग ग्राम वाडू के भीमा कोरेगांव स्थित एआईएम कंपनी में लगी. इस पर काबू पाने के लिए पीएमआरडीए की 4 दमकल गाड़ियां और पीएमसी और एमआईडीसी की 1-1 गाड़ियां आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही हैं.