मुंबई में देर रात असल्फा गांव इलाके में भीषण आग लग गई. आग केमिकल गोदाम में लगी थी, इसके बाद आग ने आसपास मौजूद 8 से 10 गारमेंट्स गोदामों को भी अपने चपेट में ले लिया.
#UPDATE: Visuals of fire that broke out inside a chemical factory in Asalfa Village in #Mumbai. Eight fire tenders are currently present at the spot. No casualties reported. pic.twitter.com/NM4ouKwkyx
— ANI (@ANI) March 2, 2018
आग इतनी भीषण थी कि 4 घंटे बाद भी उसपर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था. वहीं आग बुझाने की कोशिश में एक फायरकर्मी घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
चश्मदीद की माने तो उन्होंने साढ़े 11 बजे के करीब फायर ब्रिगेड को कॉल कर आग लगने की जानकारी दी. फिर गोदाम के अंदर से लोगों को बचाने में मदद की. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई, लेकिन तब तक आग भीषण हो चली थी. केमिकल के गोदाम में लगी आग ने बढ़ते हुए गारमेंट्स और दूसरे गोदामों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
The fire broke out between 11.45 pm to 12 am. The fire is still not under control. One of our firemen has got some minor injuries, his treatment is being done: Abhay Kale, Deputy Fire Officer. #Mumbai pic.twitter.com/J6BSPVQqOF
— ANI (@ANI) March 2, 2018
8 फायर इंजन और 10 वाटर टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बची हुई आग को बुझाने में लगे हुए हैं.
बता दें कि इससे पहले मुंबई के कमला मिल्स इलाके में पब में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में 55 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे. हादसे के बाद रेस्तरां मालिकों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.