मुंबई के मस्जिद बांदर इलाके की सैय्यद बिल्डिंग में आग लग गई है. दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. बिल्डिंग में आग लगने के बाद अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं आए है. बचावकर्मी लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश में एक बिस्कुट फैक्ट्री में आग लग गई. 6 फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि यहां भी आग लगने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.
इससे पहले जुलाई में मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में सोमवार को भीषण आग लग थी.
इस आग में 84 से ज्यादा लोग फंस गए थे. इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 14 गाड़ियों के साथ बुलाए गए थे. समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया था.
Andhra Pradesh: A fire broke out at a biscuit factory in Konatanapadu village, Kankipadu, Krishna district early morning, today. 6 fire tenders present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/wLHhXw8rPe
— ANI (@ANI) August 3, 2019
इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था, दमकल विभाग की सक्रियता से सभी को सुरक्षित बचा लिया गया था.