scorecardresearch
 

मुंबई में MTNL बिल्डिंग में लगी आग, 84 से ज्यादा लोगों को बचाया गया

मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में सोमवार को भीषण आग लग गई. इस बिल्डिंग में 84 से ज्यादा लोग फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया.

Advertisement
X
एमटीएनएल बिल्डिंग में आग (ANI)
एमटीएनएल बिल्डिंग में आग (ANI)

Advertisement

मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में सोमवार को भीषण आग लग गई.  इस आग में 84 से ज्यादा लोग फंस गए थे. इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 14 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को सुरक्षित बचाया. हालांकि एक दमकल कर्मी की धुंए में दम घुटने से तबीयत बिगड़ गई. दमकल कर्मी सागर दत्ता साल्वे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है.

(देखें रेस्क्यू ऑपरेशन लाइव)

तीसरे और चौथे माले पर आग लगी थी. पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में दमकल विभाग के 175 कर्मचारी लगे थे. शुरू में 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की खबर आई थी. हालांकि सभी को सुरक्षित बचा लिया गया. घटना के बाद बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई. कई लोग भागकर बिल्डिंग की छत पर आ गए. बिल्डिंग की ऊंचाई कम है, इस वजह से दमकल विभाग को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी.

Advertisement

इससे पहले मुंबई में ही ताजमहल और डिप्लोमैट होटल के पास चर्चिल चैंबर बिल्डिंग में आग लगी थी. दमकल के कर्मचारियों ने 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.

दमकल की टीमें गाड़ियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की. फंसे हुए 14 लोगों को सुरक्षित बचाया गया. हादसे में घायल हुए 54 साल के व्यक्ति श्याम अय्यर को जीटी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. घटना में घायल हुए 50 वर्षीय व्यक्ति यूसुफ पूनमवाला को इलाज के लिए बंबई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शरीर के अंदर जहरीले धुएं चले जाने के बाद पांच लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई.

मांडवी अग्निशमन के एक कर्मी भीरमल संतोष पाटिल का आग बुझाने के दौरान दम घुटा, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस में मेडिकल सहायता दी गई. तीन घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को तनाव में देखते हुए पुलिस ने एतियातन व्यस्त मेवेदर रोड को बंद कर दिया.

Advertisement
Advertisement