मुंबई में पिछले 15 दिनों में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं. आग लगने की नई घटना में कमला मिल्स कम्पाउंड के पास निर्माणाधीन इमारत में आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया है.
इस निर्माणाधीन इमारत में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. आग लगने के वक्त कई मजदूर इमारत के अंदर थे. उन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
पिछले साल भी कमला मिल्स कंपाउंड में आग लगने की घटना हुई थी. पिछले साल 26 दिसंबर को कमला मिल्स कंपाउंड में दो पब में अग्निकांड की बड़ी घटना हुई थी. इस अग्निकांड में 14 लोग मारे गए थे जबकि 60 से ज्यादा लोग झुलस गए थे.
पिछले 2-3 हफ्ते में मुंबई में आग लगने की घटनाए घटी हैं. 27 दिसंबर की शाम मुंबई के चेंबूर इलाके के तिलक नगर स्थित सरगम सोसायटी की 14वीं मंजिल पर आग लग गई जिसमें 4 बुजुर्गों समेत 5 लोगों की मौत हो गई.
23 दिसंबर को कांदिवली में एक गोदाम में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले 17 दिसंबर को अंधेरी इलाके में एक अस्पताल में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई थी.