scorecardresearch
 

मुंबई में अब हाइटेक बाइक से आग बुझाएंगे फायर फाइटर्स

बुलेट बाइक को मिनी फायर ब्रिगेड का रूप दिया गया है. इसके दोनों तरफ 10-10 लीटर क्षमता वाले दो किट टांगे गए हैं. इसमें 60 लीटर वाला पानी का टैंक भी लगाया गया है. जो 100 बार प्रेशर के हिसाब से एक मिनट में 10 लीटर पानी फेंक सकता है. इसमें पानी और फोम का घोल मिक्स कर भरा रहता है. इस गाड़ी पर आग बुझाने के अन्य छोटे उपकरण भी साथ लगे हैं.

Advertisement
X
बाइक में लगाया गया है 60 लीटर की क्षमता वाला टैंकर
बाइक में लगाया गया है 60 लीटर की क्षमता वाला टैंकर

Advertisement

मुंबई में फायर ब्रिगेड गाड़ियों की जगह अब आपको फायर ब्रिगेड बाइक दिखेंगी. छोटे और तंग गलियों में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को काफी दिक्कत होती है, क्योंकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां इन तंग गलियों में नहीं घुस पाती. इसलिए इनकी जगह पर फायर ब्रिगेड बाइक का इस्तेमाल किया जाएगा.

क्या है फायर ब्रिगेड बाइक की खासियत?
बुलेट बाइक को मिनी फायर ब्रिगेड का रूप दिया गया है. इसके दोनों तरफ 10-10 लीटर क्षमता वाले दो किट टांगे गए हैं. इसमें 60 लीटर वाला पानी का टैंक भी लगाया गया है. जो 100 बार प्रेशर के हिसाब से एक मिनट में 10 लीटर पानी फेंक सकता है. इसमें पानी और फोम का घोल मिक्स कर भरा रहता है. इस गाड़ी पर आग बुझाने के अन्य छोटे उपकरण भी साथ लगे हैं.

Advertisement

बिजली बंद किए बगैर भी बुझाई जा सकेगी आग
इस बाइक में ऐसे उपकरण लगे हैं, जिससे शॉर्ट सर्किट होने पर बिजली बंद किए बगैर भी आग बुझाई जा सकती है. मौके पर जरूरत पड़ने पर फायर फाइटर किट को बुलेट से निकाल कर निगम कर्मचारी भी पीठ पर बांध कर आग बुझा सकता है. इस बाइक में फायर ब्रिगेड की तरह सायरन भी लगे हैं, जिससे लोगों को अलर्ट करते हुए मौके पर जल्द पहुंचा जा सके.

Advertisement
Advertisement