मुंबई के दादर ईस्ट इलाके के आरए रेजीडेंसी टावर (RA Residency tower) में देर रात आग लग गई. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गई है. फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आरए रेजिडेंसी टावर में लगी आग लेवल 4 की आग बन गई है. हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
मौके पर मौजूद अधिकारी के मुताबिक, आग 44 मंजिला टावर की 22वीं मंजिल पर रात करीब साढ़े आठ बजे लगी. जब आग लगी तब फ्लैट बंद था. इसे पहले लेवल 2 फायर घोषित किया गया था जिसे बाद में लेवल 4 बताया गया. अधिकारी ने कहा कि इमारत में लगे फायर सिस्टम काम नहीं कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 16 दमकल की गाड़ियां, 4 जंबो टैंकर और 90 मीटर ऊंची क्रेन सहित अन्य उपकरण आग बुझाने के अभियान में लगाए गए थे. इसके अलावा एम्बुलेंस भी मौके पर मौजूद थी.