दक्षिण मुंबई के फोर्ट एरिया में शनिवार तड़के एक इमारत में भीषण आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. शुरुआती खबरों के मुताबिक आग बुझाने में 2 दमकल कर्मचारी जख्मी हो गए हैं. बीते एक हफ्ते में दक्षिणी मुंबई में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है.
#WATCH: A part of Patel Chambers collapsed as firefighters continue to douse the fire that broke out a few hours back in Mumbai's Fort area. 2 Fire officials injured.18 Fire tenders at the spot. pic.twitter.com/l57dUXoOeT
— ANI (@ANI) June 9, 2018
बताया जा रहा कि आग कोठारी मेंशन नाम की छह मंजिला इमारत में लगी है. आग से बिल्डिंग का आधा हिस्सा ढह गया है. राहत की बात ये है जिस समय आग लगी, उस समय इमारत खाली थी. इसके चलते कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. आग पटेल चैंबर्स के अंदर लगी है. दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग पहले लेवल 3 की थी, जिसे बढ़ाकर लेवल 4 कर दिया गया है.
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. आग और न फैले, इसके लिए दमकल विभाग के कर्मचारी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. रोड पर यातायात को कुछ देर के लिए रोक दिया गया है. बताया जा रहा कि बीएमसी ने इस इमारत को पहले ही खतरनाक घोषित कर दिया था.
इससे पहले बीते शुक्रवार को ही दक्षिण मुंबई में मौजूद आयकर विभाग के सिंधिया हाउस में भीषण आग लग गई थी. आयकर विभाग के इसी दफ्तर में नीरव मोदी जैसे कई आर्थिक अपराधियों से जुड़े कानूनी दस्तावेज रखे थे. साथ ही कर चोरी से जुड़े कई मामलों की फाइलें भी यहीं जमा थीं.
#UPDATE: The Level-3 fire that broke inside Patel Chambers in Mumbai's Fort area has now become a Level-4 fire. 18 Fire tenders present at the spot. 2 Fire officials injured as a part of the building collapsed, while they were dousing the fire. pic.twitter.com/W1dvwlEx85
— ANI (@ANI) June 9, 2018