मुंबई से लगभग 50 किलोमीटर दूर ठाणे जिले में भिवंडी के कासिमपुर में एक चार मंजिला इमारत में मंगलवार सुबह आग लग गई. इस रिहायशी इमारत में 80 से ज्यादा लोग फंसे हुए थे, जिनमें से लगभग 40 को बाहर निकाल लिया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है.
फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इमारत में अब भी लगभग 30-40 लोगों के फंसे होने की सूचना है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि जल्द ही बाकी लोगों को भी इमारत से बाहर निकाल लिया जाएगा.
आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि यह आग केमिकल्स की वजह से लगी होगी क्योंकि इमारत के आसपास कई कारखाने भी हैं.