scorecardresearch
 

मुंबई की लोटस बिल्डिंग में आग, 1 शख्स की मौत, अन्य सभी बचाए गए

मुंबई के पश्चिमी उपनगर में एक 22 मंजिला व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक शख्स की जान चली गई, जबकि बिल्डिंग में 22वीं मंजिल पर फंसे अन्य लोगों को सुरक्ष‍ित बचा लिया गया. बचाव कार्य के लिए नौसेना के हेलिकॉप्टर की मदद ली गई.

Advertisement
X

मुंबई के पश्चिमी उपनगर में एक 22 मंजिला व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक शख्स की जान चली गई, जबकि बिल्डिंग में 22वीं मंजिल पर फंसे अन्य लोगों को सुरक्ष‍ित बचा लिया गया. बचाव कार्य के लिए नौसेना के हेलिकॉप्टर की मदद ली गई.

Advertisement


राहत व बचाव कार्य में लगा हेलिकॉप्टर

बताया जाता है कि इस इमारत में बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन का भी दफ्तर है. दमकलकर्मियों के मुताबिक, अंधेरी लिंक रोड पर स्थित लोटस बिजनेस पार्क की 21वीं मंजिल से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गईं और बाद में यह अाग फैलती चली गई. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह 11 बजे के करीब फोन कर बताया गया कि एक व्यावसायिक इमारत में आग लग गई है.

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुरू में 4 गाड़ियां भेजी गईं. बाद में आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 और गाड़ियां भेजी गईं. उन्होंने बताया कि इमारत की ऊपरी दो मंजिलों पर लगी आग पर अभी काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement