scorecardresearch
 

PMC बैंक के पूर्व निदेशक सुरजीत सिंह अरोरा मुंबई से गिरफ्तार

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के पूर्व निदेशक सुरजीत सिंह अरोरा को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है. सुरजीत सिंह अरोरा को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले पीएमसी बैंक मामले में उनसे बुधवार को पूछताछ हुई थी. 

Advertisement
X
सुरजीत सिंह अरोरा (फाइल फोटो)
सुरजीत सिंह अरोरा (फाइल फोटो)

Advertisement

  • आर्थिक अपराध शाखा ने सुरजीत सिंह अरोरा की गिरफ्तारी की
  • वहीं, बुधवार को जमाकर्ताओं ने RBI के खिलाफ प्रदर्शन किया

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के पूर्व निदेशक सुरजीत सिंह अरोरा को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है. सुरजीत सिंह अरोरा को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले पीएमसी बैंक मामले में उनसे बुधवार को पूछताछ हुई थी.

इससे पहले मुंबई की एक अदालत ने एचडीआईएल के दो निदेशकों राकेश वधावन और सारंग वधावन और पीएमसी बैंक के पूर्व चेयरमैन एस. वारयाम सिंह को 23 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

वहीं, दो जमाकर्ताओं की मौत के खिलाफ पंजाब एवं महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के 100 से ज्यादा जमाकर्ताओं ने कोर्ट के बाहर बुधवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां व बैनर थे और वो भारतीय रिजर्व बैंक के खिलाफ नारे लगा रहे थे.

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले 2 दिन में दो जमाकर्ताओं संजय गुलाटी (51) और फत्तूमल पंजाबी (61) की मौत हो गई है. आरबीआई की पाबंदी के बाद से इनके पैसे निकल नहीं रहे थे. आरबीआई ने पीएमसी बैंक पर 23 सितंबर को पाबंदी  लगाई.

क्या है पीएमसी बैंक का मामला?

पीएमसी बैंक देश के टॉप-10 को-ऑपरेटिव बैंकों में से एक है. देश में इसकी 137 शाखाएं हैं. आरोप है कि पीएमसी बैंक के मैनेजमेंट ने अपने नॉन परफॉर्मिंग एसेट और लोन वितरण के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को गलत जानकारी दी थी. इसके बाद आरबीआई ने बैंक पर कई पाबंदियां लगा दी. इन पाबंदियों के चलते लोग बैंक में जमा अपने पैसे सीमित दायरे में ही निकाल पा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement