बम धमाकों और 26\11 की घटना से दहल चुकी मुंबई पर एक और आतंकी खतरा मंडरा रहा है! मुंबई पुलिस कमिश्नर को हाल ही एक खत मिला है, जिसमें मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई है. चिट्ठी में पुलिस को चुनौती दी गई है कि अगर वह इसे रोक सकती है तो रोक ले.
चिट्ठी में धमकी देने वाले ने खुद को 'मुजाहिद्दीन' बताया है और मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया व मुंबई से गाजा का बदला लेने की बात कही है. राकेश मारिया को संबोधित करते हुए इस चिट्ठी में लिखा गया है-
टू,
राकेश मारिया, पुलिस कमिश्नर
मुंबई
गाजा का बदला हम लेंगे. 1993 में तुम भाग्यशाली थे. इस बार तुम इतने भाग्यशाली नहीं रहोगे. रोक सको तो रोक लो.
मुजाहिद्दीन
गौरतलब है कि वर्तमान मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने 1993 में हुए बम धमकों की कडि़यों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि गाजा का बदला लेने की बात कुछ हजम नहीं होती, बावजूद इसके पुलिस ने चिट्ठी को गंभीरता से लिया है और जांच में जुट गई है.
पुलिस कमिश्नर राकेश मरिया कहते हैं, 'मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक चिट्ठी 25 जुलाई को मिली थी. उसमें गाजा का बदला लेने की बात कही गई है और मुझे धमकी दी गई है. हम हमेशा अलर्ट पर रहते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.'
बताया जाता है कि चिट्ठी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सभी आतंक विरोधी दस्तों को अलर्ट कर दिया है. इसके साथ ही पूरे शहर की चौकसी भी बढ़ा दी गई है. चिट्ठी की विश्वसनीयता की भी जांच की जा रही है.