scorecardresearch
 

मुंबई बिल्डिंग हादसा: मलबे में दबे दोनों लोगों की मौत, 21 घंटे के बाद निकाले गए शव

मुंबई के घाटकोपर इलाके में रविवार को भारी बारिश के बाद गिरी बिल्डिंग में दबने वाले दोनों लोगों की मौत हो गई है. एनडीआरएफ की टीम ने करीब 21 घंटे के रेस्क्यू के बाद दोनों शवों को निकाल लिया है.

Advertisement
X
मलबे में दबे दोनों शव निकाले गए (फोटो-आजतक)
मलबे में दबे दोनों शव निकाले गए (फोटो-आजतक)

मुंबई के घाटकोपर इलाके में बिल्डिंग हादसे में फंसे दोनों लोगों की मौत हो गई है. उनके शवों को मलबे से निकाल लिया गया है. एनडीआरएफ की टीम को इस रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब 21 घंटे का समय लगा, जिसके बाद एक महिला और एक पुरुष का शव निकाला गया है. 

Advertisement

बता दें कि घाटकोपर के चितरंजन नगर में रविवार की सुबह करीब 9 बजे तीन मंजिला बंगला अचानक गिर गया था. इसमें एक महिला और एक पुरुष दब गए थे. करीब 21 घंटे बाद दोनों को मलबे से निकाला गया, दोनो की मौत हो चुकी है.  

तीसरी मंजिल से दो लोगों को बचाया गया

फायर ब्रिगेड अधिकारी ने रविवार को बताया कि तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया है. इस हादसे में दो लोगों को तीसरी मंजिल से बचा लिया गया, जबकि दो लोग अभी भी इमारत की पहली मंजिल पर फंसे हुए हैं, उन्हें बाहर निकालने का प्रयास जारी है. बता दें कि मुंबई और उसके आस-पास इलाकों में शनिवार से भारी बारिश हो रही है. 

सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ था हादसा

अधिकारी ने बताया कि उपनगरीय घाटकोपर में राजावाड़ी कॉलोनी के चितरंजन नगर में एक बिल्डिंग का हिस्सा सुबह साढ़े नौ बजे के आस-पास ढह गया था. इसकी जानकारी के बाद फायर ब्रिगेड, पुलिस, नागरिक कर्मी और एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंची. इसमें फंसे दो लोगों को बचा लिया गया, जिनमें से एक ने अस्पताल जाने से भी इनकार कर दिया था. 

Advertisement

(इनपुट- अजाज़ खान) 

 

Advertisement
Advertisement