scorecardresearch
 

राजस्थान से पकड़े गए मुंबई होर्डिंग केस के मुख्य आरोपी से हो रही पूछताछ, मलबे से डैमेज हालत में निकलीं 73 गाड़ियां, 4 दिन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के कमिश्नर भूषण गगरानी ने गुरुवार सुबह दुर्घटनास्थल पर 66 घंटे लंबे सर्च और बचाव अभियान बंद करने का फैसला लिया. नगर निगम प्रमुख ने पेट्रोल पंप पर स्थिति की समीक्षा करने के बाद सुबह 10.30 बजे बचाव अभियान बंद कर दिया.

Advertisement
X
घाटकोपर होर्डिंग हादसे में 73 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
घाटकोपर होर्डिंग हादसे में 73 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

मुंबई के घाटकोपर इलाके में होर्डिंग हादसे से बड़ी जनहानि और आर्थिक नुकसान पहुंचा है. लगातार 66 घंटे के राहत और बचाव अभियान को गुरुवार सुबह बंद कर दिया गया है. मलबे से कारों समेत 70 से ज्यादा वाहनों को निकाला गया है. इस बीच, मुंबई क्राइम ब्रांच ने बिलबोर्ड के मालिक और मुख्य आरोपी भावेश भिंडे को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. वो उदयपुर में छिपा बैठा था. मुंबई क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

बता दें कि सोमवार को मुंबई में तेज आंधी-तूफान आया और बारिश होने लगी. इस बीच, घाटकोपर इलाके के छेड़ा नगर में 120 फीट x 120 फीट का बड़ा बिलबोर्ड एक पेट्रोल पंप पर गिर गया, जिससे बड़ी संख्या में लोग और वाहन मलबे के नीचे फंस गए. इस हादसे में 16 लोग मारे गए हैं और 75 अन्य घायल हो गए हैं.

क्रेन, जेसीबी से हटाया जा रहा है मलबा

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के कमिश्नर भूषण गगरानी ने गुरुवार सुबह दुर्घटनास्थल पर 66 घंटे लंबे सर्च और बचाव अभियान बंद करने का फैसला लिया. नगर निगम प्रमुख ने पेट्रोल पंप पर स्थिति की समीक्षा करने के बाद सुबह 10.30 बजे बचाव अभियान बंद कर दिया, हालांकि, जेसीबी, डंपर, क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से मलबा हटाने का काम देर शाम तक जारी रहा. इससे पहले बुधवार आधी रात में बचाव दल ने एक गर्डर के नीचे कार में फंसे दो शवों को निकाला.

Advertisement

यह भी पढ़ें: टैक्सी में CNG भरवाने रुके और ऊपर से आयी मौत... UP के सतीश भी हुए घाटकोपर बिलबोर्ड हादसे के शिकार

पुलिस को सौंपे गए हैं क्षतिग्रस्त वाहन

बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए 30 दोपहिया, 31 चारपहिया, आठ ऑटोरिक्शा और दो भारी वाहनों समेत 73 वाहनों को बरामद किया गया है और पुलिस को सौंप दिया है. 

मुंबई

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की दो टीमों को सोमवार शाम से सर्च और रेस्क्यू अभियान के लिए लगाया गया था. मुंबई फायर ब्रिगेड ने 12 दमकल गाड़ियों और कई अन्य वाहनों को तैनात कर रखा था. ऑपरेशन खत्म होने के बाद इन सभी को वापस भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: घाटकोपर हादसा: 60 घंटे से नॉनस्टॉप रेस्क्यू ऑपरेशन, मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका, ATC के रिटायर्ड जनरल मैनेजर दंपति की तलाश में रिश्तेदारों ने डाला डेरा

पेट्रोल पंप पर बरता जा रहा है एहतियात

एक अन्य नागरिक अधिकारी ने कहा कि फायर ब्रिगेड ने पेट्रोल पंप के टैंकों में फ्यूल के भंडार को देखते हुए एहतियात के तौर पर अभी भी तीन फायर टेंडर और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को वहां तैनात कर रखा है.

भावेश भिंडे

उदयपुर में छिपा बैठा था भावेश

Advertisement

होर्डिंग हादस में मुख्य आरोपी भावेश भिंडे को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. उसे देर रात मुंबई लाया गया. भावेश को क्राइम ब्रांच यूनिट 7 के ऑफिस में रखा गया है. वहां उससे पूछताछ की जा रही है. भावेश बिलबोर्ड का मालिक था. होर्डिंग को लगाने के लिए बीएमसी से विज्ञापन एजेंसी ने अनुमति नहीं ली थी. बिलबोर्ड एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगाया गया था. मुंबई पुलिस ने एगो मीडिया के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. भिंडे पर पहले से 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसी साल जनवरी में उसके खिलाफ मुलुंड पुलिस स्टेशन में रेप का मामला भी दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: उदयपुर में पकड़ा गया घाटकोपर होर्डिंग हादसे का मुख्य आरोपी, मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

कार में मिले एटीसी के जनरल मैनेजर और उनकी पत्नी के शव

रिटायर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) जनरल मैनेजर मनोज चंसोरिया (60 साल) और उनकी पत्नी अनीता चंसोरिया (59 साल) के शव बरामद कर लिए गए हैं. दोनों के शव कार में मिले. ये कार होर्डिंग के मलबे में दबी थी. रिश्तेदारों के मुताबिक, दंपति हाल ही में मुंबई से रिटायर होने के बाद जबलपुर शिफ्ट हो गए थे. कुछ दिन पहले वे किसी काम से मुंबई आए थे और सोमवार को दोनों अपनी कार से वापस जबलपुर लौट रहे थे. घाटकोपर के छेड़ा नगर इलाके में पेट्रोल पंप पर वे अपनी कार में फ्यूल भरवाने पहुंचे थे, इसी बीच होर्डिंग गिर गया और दोनों कार समेत इसकी चपेट में आ गए. मनोज ने एटीसी मुंबई में महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया है.

Advertisement

Manoj Chansoria (left) and his wife Anita Chansoria had gone to refuel their vehicle at the Ghatkopar petrol pump.  (Photo: India Today)

मशक्कत के बाद निकाले गए थे दंपति के शव

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि दंपति के शव होर्डिंग के नीचे फंसी कार से निकाले गए हैं. कपल रेड कलर की कार से पश्चिमी मुंबई के एटीसी गेस्ट हाउस से मध्य प्रदेश के जबलपुर के लिए निकला था. मंगलवार रात को मनोज चंसोरिया के मोबाइल की लोकेशन उसी पेट्रोल पंप पर मिली. दंपति की कार होर्डिंग के मध्य मुख्य गर्डर के नीचे फंसी थी. अंदर दोनों के शव पड़े थे. एनडीआरएफ के जवानों ने सबसे पहले गर्डर के नीचे रेंगकर शवों को निकालने की कोशिश की. हालांकि, सफलता नहीं मिली. बाद में बचाव कर्मियों ने गैस कटर और अन्य मशीनरी का इस्तेमाल कर एक-एक करके आपस में जुड़े गर्डरों को काटा और दंपति के शवों को बाहर निकाला.

कार्तिक आर्यन
मनोज और अनीता चंसोरिया का पारसीवाड़ा के एक श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान वहां एक्टर कार्तिक आर्यन भी अपने रिश्तेदारों को सांत्वना देने पहुंचे. (फोटो- पीटीआई)

 

Live TV

Advertisement
Advertisement