गणपति महोत्सव पर गुरुवार को गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ विराम लग जाएगा. मुंबई अपने सबसे प्रिय देवता गणपति बप्पा को विदाई देने के लिए पूरी तरह तैयार है. मुंबई पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, और बीएमसी (बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन) की ओर से गणपति विसर्जन के आख़िरी दिन के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं.
निजी संगठन भी गणपति विसर्जन को निर्बाध और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मदद कर रहे हैं. बीएमसी की ओर से गणेश मंडलों और श्रद्धालुओं को ख़तरे की संभावना वाले रेल ओवर ब्रिजों के बारे में खास हिदायत दी गई हैं.
गुरुवार को 50 हज़ार से अधिक अधिकारी और अन्य स्टाफ सड़कों पर मौजूद रहेगा. बताया गया है कि छह हज़ार से अधिक सार्वजनिक गणपति मंडल हैं और गुरुवार को एक लाख से अधिक गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन होना है. स्थानीय सशस्त्र यूनिट जैसे SRPF, दंगा नियंत्रण बल, QRT, BDDS, मुंबई ट्रैफिक की अतिरिक्त टीमें गुरुवार को महानगर में तैनात रहेंगी. पुलिस समुचित व्यवस्था बनाए रखने में होमगार्ड, आरएसपी, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड और गैर सरकारी संगठनों (NGOs) की भी मदद लेगी.
ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर बच्चों की सुरक्षा और उन्हें उत्पीड़न की घटनाओं से बचाने पर मुंबई पुलिस खास तौर पर ध्यान दे रही है. बताया जा रहा है कि पांच हज़ार सीसीटीवी कैमरों से नज़र रखी जाएगी जिन्हें 24 घंटे मॉनिटर किया जाएगा. इसके अलावा महिला पुलिसकर्मियों की सादी ड्रेस में तैनाती की जाएगी. लोगों से कहा गया है कि वे अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें और उन्हें अपने से अलग ना होने दें.
गुरुवार को अनंत चतुर्दशी पर गणपित विसर्जन के आखिरी दिन भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए मेडिकल सेंटर्स, वॉच टॉवर्स बनाए गए हैं. एक विशेष सेंटर लापता होने वाले लोगों और बच्चों के लिए बनाया गया है. स्थिति पर नज़र रखने के लिए ड्रोन्स की भी मदद ली जाएगी. लोगों से समुद्र में ज़्यादा अंदर नहीं जाने की अपील की गई है. लोगों को भीड़ वाले पुलों से भी दूर रहने के लिए कहा गया है. उनसे कहा गया है कि भीड़ हल्की होने के लिए वे धैर्य से अपनी बारी की प्रतीक्षा करें.
महानगर में गणपति विसर्जन के लिए 129 स्थान निर्धारित किए गए हैं. इनमें 5 सबसे अहम हैं- गिरगांव, चौपाटी, शिवाजी पार्क, मलाड टी जंक्शन और पवई. गुरुवार को खास व्यवस्था के तहत 53 सड़कें यातायात के लिए बंद रहेंगी. 56 सड़कों पर वन वे ट्रैफिक रहेगा. 19 जगहों पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी.