कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर देशभर में जारी किए गए अलर्ट के बीच कई राज्यों में कोरोना के मामलों में कमी आई है. मुबंई उन राज्यों में से एक हैं जहां पिछले साल मार्च महीने में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया था. लेकिन अब धीरे-धीरे राज्य में कोरोना का कहर कम होता जा रहा है. मुंबई में रविवार को कोरोना के कारण सिर्फ तीन मौतें दर्ज की गई हैं, जो मार्च के बाद से सबसे कम है.
बीएमसी आयुक्त इकबाल चहल ने कहा कि राज्य सरकार और बीएमसी के कठिन परिश्रम के कारण ये संभव हो पाया है. उन्होंने सभी डॉक्टरों और सहायक फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और मीडिया को सलामी दी, जिन्होंने सकारात्मक जागरूकता पैदा की, इन सभी के प्रयासों से ही यह मुमकिन हो पाया है.
वहीं दूसरी तरफ बीएमसी ने ट्वीट कर मिशन जीरो के बारे में जानकारी दी है. बीएमसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दुःख की बात यह है कि आज शहर में कोरोना वायरस के कारण तीन लोगों की मौतें हो गई. हालांकि, मौतों का ये आंकड़ा मार्च के बाद सबसे कम है, बीएमसी ने कहा कि हम मुंबईकरों से मिशन जीरो से जुड़ने का आग्रह करते हैं. हमने निस्वार्थ डॉक्टरों और अन्य फ्रंटलाइन योद्धाओं की मदद से धारावी में इसे हासिल किया और हम मुंबईवालों की मदद से पूरे शहर के लिए ऐसा कर सकते हैं.
गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद से दुनियाभर में मचे हाहाकार के बीच भारत में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. अब तक कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, भारत में दो कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है.