scorecardresearch
 

मुंबई में कोरोना से तीन लोगों की मौत, मार्च के बाद पहली बार कम हुआ आंकड़ा

मुंबई में रविवार को कोरोना के कारण सिर्फ तीन मौतें दर्ज की गई हैं, जो मार्च के बाद से सबसे कम है. बीएमसी आयुक्त इकबाल चहल ने कहा कि राज्य सरकार और बीएमसी के कठिन परिश्रम के कारण ये संभव हो पाया है.

Advertisement
X
मुंबई में कम हुआ मौत का आंकड़ा
मुंबई में कम हुआ मौत का आंकड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत
  • मार्च के बाद पहली बार कम हुआ आंकड़ा
  • बीएमसी ने शुरू किया 'मिशन जीरो'

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर देशभर में जारी किए गए अलर्ट के बीच कई राज्यों में कोरोना के मामलों में कमी आई है. मुबंई उन राज्यों में से एक हैं जहां पिछले साल मार्च महीने में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया था. लेकिन अब धीरे-धीरे राज्य में कोरोना का कहर कम होता जा रहा है. मुंबई में रविवार को कोरोना के कारण सिर्फ तीन मौतें दर्ज की गई हैं, जो मार्च के बाद से सबसे कम है. 

Advertisement

बीएमसी आयुक्त इकबाल चहल ने कहा कि राज्य सरकार और बीएमसी के कठिन परिश्रम के कारण ये संभव हो पाया है. उन्होंने सभी डॉक्टरों और सहायक फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और मीडिया को सलामी दी, जिन्होंने सकारात्मक जागरूकता पैदा की, इन सभी के प्रयासों से ही यह मुमकिन हो पाया है.

देखें आजतक LIVE TV

वहीं दूसरी तरफ बीएमसी ने ट्वीट कर मिशन जीरो के बारे में जानकारी दी है. बीएमसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दुःख की बात यह है कि आज शहर में कोरोना वायरस के कारण तीन लोगों की मौतें हो गई. हालांकि, मौतों का ये आंकड़ा मार्च के बाद सबसे कम है, बीएमसी ने कहा कि हम मुंबईकरों से मिशन जीरो से जुड़ने का आग्रह करते हैं. हमने निस्वार्थ डॉक्टरों और अन्य फ्रंटलाइन योद्धाओं की मदद से धारावी में इसे हासिल किया और हम मुंबईवालों की मदद से पूरे शहर के लिए ऐसा कर सकते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद से दुनियाभर में मचे हाहाकार के बीच भारत में भी कोरोना के नए  मामले सामने आए हैं. अब तक कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, भारत में दो कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है.  

Advertisement
Advertisement