देश की आर्थिक नगरी मुंबई के कई इलाकों में शुक्रवार रात भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को सड़कों पर भारी जलभराव का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है. इससे लेकर मुंबई सहित आसपास के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, मुंबई में आज हाई टाइड आने वाली है. आज दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर 4.9 मीटर की लहर का अनुमान है.
वहीं, महाराष्ट्र के पालघर में भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया है और मकान पानी में डूब गए हैं. इसके बाद आज पालघर के कलेक्टर कैलाश शिंद ने आदेश जारी किया है कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिले के सभी स्कूल और कॉलेज आज (3 अगस्त) को बंद रहेंगे.Along with heavy rainfall forecast by IMD today, there is a high tide of 4.90 meters at 1:44 PM.
We request Mumbaikars to please stay away from the sea & venture out with care & caution. Please #Dial100 for any help & support in an emergency.#MumbaiRainsLive #MonsoonSafety
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 3, 2019Advertisement
Maharashtra: Palghar Collector Kailash Shinde has issued orders that all schools & colleges in Palghar will remain closed today, in view of continuous rainfall in the area. https://t.co/zyLq3fIgRB
— ANI (@ANI) August 3, 2019
वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे में आज (शनिवार) सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. ठाणे नगर निगम ने शहर में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए ये आदेश जारी किए.
Maharashtra: All government schools to remain closed in Thane today. Thane Municipal Corporation has issued the orders in view of continuous rainfall in the city. pic.twitter.com/tQPX5TXLXV
— ANI (@ANI) August 3, 2019
मुंबई के मलाड इलाके में लगातार बारिश से जलभराव हो गया है.
Maharashtra: Waterlogging in Malad area of Mumbai due to incessant rainfall in the region. #MumbaiRains pic.twitter.com/o3nChfnbH8
— ANI (@ANI) August 3, 2019
मौसम विभाग के अनुसार मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और पालघर सहित उत्तर कोंकण क्षेत्रों में अगले 4-6 घंटे तक बारिश जारी रहेगी.
Indian Meteorological Department (IMD): Intense rainfall to continue in North Konkan areas including Mumbai, Navi Mumbai, Thane, & Palghar for the next 4-6 hours. pic.twitter.com/ZWzr08BqJs
— ANI (@ANI) August 3, 2019
वहीं, मुंबई में रात से हो रही भारी बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट से 10 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. इसके अलावा मुंबई के अंधेरी इलाके में जलभराव के कारण अंधेरी सबवे को बंद कर दिया गया है.
बता दें कि मुबंई, दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, कोकण और गोवा में रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि तेज हवाओं के कारण यहां पर बारिश हो सकती है.
इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और ओडिशा में तेज बारिश के कयास लगाए जा रहे हैं. इन राज्यों में भारतीय मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने मुंबई व आसपास के इलाकों में सोमवार तक भारी बारिश की चेतावनी दी है और रविवार तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई के अलावा घाटों समेत पश्चिम और मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है.