मुंबई में रातभर हुई भारी बारिश ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. भारी बारिश की वजह से सड़क और रेल यातायात गंभीर रूप से बाधित हुई है. वहीं, बारिश ने जरूरी सेवा दे रहे लोगों के आवागमन को भी प्रभावित किया है. आईएमडी के मुताबिक, शहर में 12.20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जबकि उपनगरों में रात के दौरान 27.50 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हुई.
सेंट्रल रेलवे (सीआर) के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने कहा कि सेंट्रल रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से ठाणे और वाशी तक उपनगरीय सेवाएं निलंबित कर दी हैं. स्पेशल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. वहीं, रेल पटरियों के जलमग्न होने कारण वेस्टर्न रेलवे ने चर्चगेट से अंधेरी के बीच सभी उपनगरीय सेवाओं को निलंबित कर दिया है.
सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सायन-कुर्ला, चूनाभट्टी-कुर्ला और मस्जिद में लगातार बारिश और जलभराव के कारण, मध्य रेलवे पर उपनगरीय सेवाएं सीएसमटी ठाणे और सीएसमटी वाशी के बीच रोक दी गई हैं. शटल से सेवा ठाणे-कल्याण और उससे आगे और वाशी और पनवेल के बीच चल रही है.
CR Trains Update-1 pic.twitter.com/t7RX5E2C0F
— Central Railway (@Central_Railway) September 23, 2020
भारी बारिश और जलभराव के कारण मनमाड- मुंबई (02110) और मुंबई-मनमाड (02109) को भी कैंसिल किया गया है. इसके अलावा LTT-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन, CSMT-KSR बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन, CSMT-लखनऊ स्पेशल ट्रेन को रिशेड्यूल किया गया है.
CR Trains Update-1 pic.twitter.com/t7RX5E2C0F
— Central Railway (@Central_Railway) September 23, 2020
वहीं, मुंबई से भुवनेश्वर जाने वाली स्पेशल ट्रेन को रिशेड्यूल किया गया है, जबकि भुवनेश्वर से मुंबई आने वाली स्पेशल ट्रेन को ठाणे में टर्मिनेट किया गया है. हैदराबाद से मुंबई आने वाली स्पेशल ट्रेन और गडग से मुंबई आने वाली ट्रेन को कल्याण तक सीमित किया गया है.
Trains Update-3 pic.twitter.com/w4ESKqLbQI
— Central Railway (@Central_Railway) September 23, 2020
आईएमडी, मौसम विज्ञान के डिप्टी डायरेक्टर जनरल केएस होसलिकर ने कहा कि मुंबई और ठाणे उपनगरों में पिछले 12 घंटों में भारी बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में 150 मिलीमीटर से अधिक बारिश रिकॉर्ड करने की जानकारी मिली है.
आईएमडी मुंबई ने आगामी दिनों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. इसके साथ ही अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें. सेंट्रल मुंबई के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों जैसे सायन, माटुंगा, कुर्ला, चूना भट्टी, मझगांव, मस्जिद बंदर और बाइकुला से भारी जल-जमाव की सूचना मिली है.
उपनगरों में कई इलाकों के अलावा गोरेगांव, मलाड, दहिसर, कुर्ला, घाटकोपर, मुलुंद में जलभराव होने की जानकारी सामने आई है.
ये भी पढ़ें