scorecardresearch
 

मुंबई हिट एंड रन केस: आरोपी मिहिर शाह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मिहिर शाह को पुलिस ने 9 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था. उस पर हिट एंड रन का आरोप है. पुलिस के अनुसार जिस समय हादसा हुआ था उस समय मिहिर शराब के नशे में था.

Advertisement
X
Mihir Shah File Photo
Mihir Shah File Photo

मुंबई हिट एंड रन के आरोपी मिहिर शाह को मंगलवार को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने मिहिर को 9 जुलाई को गिरफ्तार किया था. मिहिर पर आरोप है कि उसने अपनी BMW से एक स्कूटर को टक्कर मारी थी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी.

Advertisement

मिहिर की उम्र 24 साल है और वो राजेश शाह का बेटा है. जो महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता हैं. इस घटना के बाद राजेश शाह को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.

ये दुर्घटना 7 जुलाई को हुई थी, जब एक BMW कार ने स्कूटर पर सवार दो लोगों को 'एनी बेसेंट रोड वर्ली' में टक्कर मारी थी. जिसमें महिला स्कूटर के साथ 1.5 किलोमीटर तक घिसटते हुए गई थी और इस दौरान उसकी मौत हो गई थी. मृत महिला का नाम कावेरी नाखवा था. जिस समय कार ने स्कूटर को टक्कर मारी उस समय कावेरी के साथ उनके पति प्रदीप भी थे. जो इस सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे.

ड्राइविंग सीट पर था मिहिर

जब कार ने स्कूटर को टक्कर मारी तब कथित तौर पर मिहिर शाह ही गाड़ी चला रहा था और इस दौरान उसका ड्राइवर राजर्षि बिदावत बगल वाली सीट पर बैठा था. पुलिस के अनुसार कथित तौर पर जैसे ही घटना हुई मिहिर के पिता के कहने पर राजर्षि बिदावत, सीट बदलकर ड्राइवर की सीट पर आ गया.

Advertisement

इस घटना के बाद मिहिर शाह ने पुलिस से बचने के लिए अपनी दाढ़ी को कटवा लिया और पूरी तरह से भेष बदलकर पुलिस की निगाहों को चकमा देने का प्रयास करने लगा. इन तमाम कारनामों के बावजूद भी वो पुलिस की निगाहों से बच नहीं पाया और 9 जुलाई को पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया.

मिहिर को विरार के एक रिजॉर्ट से अरेस्ट किया गया था. पुलिस के अनुसार जिस समय ये हादसा हुआ था उस समय मिहिर शराब के नशे में था.

Live TV

Advertisement
Advertisement