मुंबई के बोरीवली इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान नालासोपारा ईस्ट निवासी सुनील विश्वकर्मा के रूप में हुई. हादसे के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
MHB पुलिस स्टेशन के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार टेंपो ने उस ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें युवक यात्रा कर रहा था. घटना के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे पकड़ने के लिए घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
सुनील विश्वकर्मा और उनके पिता राजेंद्र विश्वकर्मा (उम्र 56) किसी काम के सिलसिले में बोरीवली के न्यू लिंक रोड पर स्थित योगी नगर गए थे. वहां से काम पूरा करने के बाद वे घर लौटने के लिए रात 9 बजे एक शेयरिंग ऑटो रिक्शा में सवार हुए. थोड़ी दूर जाने के बाद एक तेज रफ्तार टेंपो चालक ने रिक्शा के दाहिने हिस्से में टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से सुनील के सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं. हादसे के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया.
सुनील को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत में उसे KEM अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन इलाज के दौरान सुनील ने दम तोड़ दिया. डॉक्टर्स के मुताबिक सिर में गंभीर चोट लगने के कारण सुनील की मौत हुई.
सुनील की मौत के बाद उसके पिता राजेंद्र विश्वकर्मा ने अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, उनके बयान के आधार पर MHB कॉलोनी पुलिस ने बीएनएस की धारा 134(ए), 134(बी), 184, 106, 125(ए), 125(बी) और 281 के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस फिलहाल फरार टेंपो चालक की पहचान करने और उसका पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.