मुंबई में हिट एंड रन की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते शुक्रवार की रात दहिसर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिनमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. इस मामले में दहिसर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपी कार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.
दहिसर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के अनुसार, घटना 13 सितंबर को शाम करीब 4 बजे हुई. शिकायतकर्ता करण राजपूत (18) अपने दोस्त आदित्य के साथ दहिसर से कांदिवली की ओर बाइक चला रहा था. उनका तीसरा दोस्त पीयूष शुक्ला भी उनके साथ बाइक चला रहा था. जैसे ही तीनों शैलेंद्र हाई स्कूल पुल के नीचे पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार कार ने करण राजपूत की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे करण और आदित्य दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पीछे बैठे आदित्य को गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गया, जबकि करण गंभीर रूप से घायल हो गया.
इलाज के दौरान एक युवक की मौत
घटना के बाद कार चालक तुरंत मौके से फरार हो गया. करण राजपूत और पीयूष शुक्ला किसी तरह ऑटो रिक्शा से कांदिवली के सेवन स्टार अस्पताल पहुंचे. इलाज के दौरान आदित्य की मौत हो गई. पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 134(ए), 134(बी), 184 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1), 125(ए), 125(बी) और 281 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी कार चालक की तलाश जारी है.