scorecardresearch
 

मुंबई: जहरीली शराब मामले में एक और गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने मालवणी में जहरीली शराब के कारण हुई 100 से अधिक मौतों के मामले में गुजरात के एक रासायनिक पदार्थ आपूर्ति करने वाले को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

मुंबई पुलिस ने मालवणी में जहरीली शराब के कारण हुई 100 से अधिक मौतों के मामले में गुजरात के एक रासायनिक पदार्थ आपूर्ति करने वाले को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

हो चुकी है नौ लोगों की गिरफ्तारी
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान किशोर पटेल के रूप में हुई है. वह मेथेनॉल की आपूर्ति करता था, जिसका इस्तेमाल जानलेवा शराब बनाने में किया जाता था. किशोर की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

गिरोह के सरगना मंसूर लतीफ उर्फ अतीक ने उसके नाम का खुलासा किया था, जिसके बाद पुलिस ने किशोर को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया और जांच के लिए उसे मुंबई लाया गया. अतीक को इस हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.

पानी में मेथेनॉल मिलाकर तैयार की जानलेवा शराब
जांचकर्ताओं के मुताबिक, किशोर एक शराब तस्कर फ्रांसिस डिमैलो को मेथेनॉल की आपूर्ति करता था, जिसने कथित रूप से इस मेथेनॉल को पानी में मिलाकर जानलेवा शराब तैयार की थी और उसे मालवणी की स्थानीय शराब की दुकानों पर बेच दिया था. किशोर को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया.

Advertisement

जहरीली शराब से हुई 103 लोगों की मौत
17 जून को उत्तर-पश्चिम मुंबई के मालवणी क्षेत्र में सैकड़ों लोगों ने देशी शराब के ठेके से सस्ती और अवैध शराब का सेवन किया था, जिसके बाद वे बीमार पड़ गए थे. इस घटना के बाद से अभी तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में जहरीली शराब से मौत का यह अभी तक का सबसे बड़ा मामला है. महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है.

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement