scorecardresearch
 

मुंबई जहरीली शराब मामला: मुख्य सप्लायर अतीक दिल्ली में पकड़ा गया

मुंबई में घटी जहरीली शराब त्रासदी के मुख्य आरोपी को मंगलवार को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी. इस हादसे में अबतक 102 लोगों की मौत हो चुकी है, जो महाराष्ट्र में जहरीली शराब के कारण होने वाली अबतक की सबसे बड़ी त्रासदी है.

Advertisement
X
फड़नवीस ने मांगी है दोषियों के लिए मौत की सजा
फड़नवीस ने मांगी है दोषियों के लिए मौत की सजा

मुंबई में घटी जहरीली शराब त्रासदी के मुख्य आरोपी को मंगलवार को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी. इस हादसे में अबतक 102 लोगों की मौत हो चुकी है, जो महाराष्ट्र में जहरीली शराब के कारण होने वाली अबतक की सबसे बड़ी त्रासदी है.

Advertisement

दिल्ली के पुलिस उपायुक्त वीनू बंसल ने बताया कि शराब का अवैध कारोबार करने वाले हादसे के मुख्य आरोपी को पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके से दिल्ली पुलिस के एक विशेष दस्ते ने गिरफ्तार किया. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता, उपायुक्त धनंजय कुलकर्णी ने गिरफ्तार आरोपी की मंसूर लतीफ शेख के रूप में पहचान की है. बंसल ने कहा, 'कुछ ही दिन पहले मुंबई पुलिस ने हमसे संपर्क कर बताया कि हादसे का मुख्य आरोपी दिल्ली में छिपा हुआ है. मैंने एक विशेष दल नियुक्त किया और मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की.'

उन्होंने बताया, 'अंतत: सीलमपुर इलाके से आरोपी को उसके मित्र के घर से गिरफ्तार कर लिया गया.' बंसल ने बताया कि आरोपी को कड़कड़डूमा अदालत में पेश किया जाएगा और मुंबई पुलिस को ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया जाएगा. मुंबई पुलिस की एक टीम दिल्ली में इस समय मौजूद है और उसे आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में सूचित कर दिया गया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा, दोषियों को मिले सजा-ए-मौत
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस और गृह विभाग को निर्देश दिया है कि वे इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करें. इससे पहले राज्य सरकार ने मुख्य सचिव एस. क्षत्रिय को मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. गौरतलब है कि मुंबई के मालवणी में जहरीली शराब पीने की वजह से अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है और 36 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.

102 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने कठोर रुख अपनाते हुए क्राइम ब्रांच एवं राज्य आबकारी विभाग को देशी शराब बनाने और बचाने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. आबकारी विभाग ने धरपकड़ तेज करते हुए ठाणे में अलग अलग ठिकानों पर छापा मार कर हजारों लीटर देशी शराब नष्ट किया. इसके साथ ही भिवंडी के खाड़ी से सटे कालवर इलाके से राज्य आबकारी विभाग ने छापा मारकर सैकड़ो हाथ भट्टी एवं ड्रम ध्वस्त कर दिया.

Advertisement
Advertisement