महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई के लोअर परेल इलाके में टाइम्स टॉवर बिल्डिंग में आग लगने का मामला सामने आया है. यह बिल्डिंग सात मंजिला है. सुबह करीब साढ़े छह बजे आग की खबर के बाद मौके पर 8 दमकल की टीमें पहुंची हैं. आग बुझाने की कोशिश जारी है. एजेंसी के मुताबिक, एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि सात मंजिला व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लग गई. लोअर परेल इलाके के कमला मिल परिसर में टाइम्स टॉवर इमारत में सुबह करीब 6.30 बजे आग लगी.
अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग ने इसे लेवल 2 (बड़ी) आग घोषित किया है और आठ दमकल गाड़ियों और अन्य अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा है. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जब बायकुला की बिल्डिंग में लगी थी आग
पिछले दिनों जून में दक्षिण मुंबई के बायकुला इलाके में 57 मंजिला रेजिडेंशियल बिल्डिंग (Mumbai 57 storey building) में आधी रात को भयानक आग लग गई थी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया था.
यह भी पढ़ें: धधकती आग के बीच हाथ में हथौड़ा लिए आलिया, सामने आया 'जिगरा' लुक