scorecardresearch
 

मुंबई: शादी की सालगिरह पर पत्नी ने पहना एक किलो सोने का हार, वीडियो हुआ वायरल तो पति को पुलिस ने बुला लिया थाने

मैरिज एनिवर्सरी पर एक महिला को 1 किलो के 'सोने का हार' पहनना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने महिला के पति को ही थाने बुला लिया. मुंबई के भिवंडी, कोगांव क्षेत्र के रहने वाले बालू कोली ने पुलिस को जब हार की हकीकत बताई, तब जाकर मामला सुलझा.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है दंपति का वीडियो.
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है दंपति का वीडियो.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति ने पुलिस को बताई हार की हकीकत
  • वीडियो वायरल हुआ तो पति पहुंचा थाने
  • सोने के हार पर हैरान हो गई पुलिस

सोशल मीडिया पर रूआब झाड़ने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते? मुंबई के भिवंडी, कोगांव क्षेत्र में रहने वाले बाला कोली को ऐसा करना भारी पड़ गया. दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ था, जिसमें बाला कोली की पत्नी भारीभरकम मंगलसूत्र (हार) पहने नजर आ रही थीं. ये हार इतना लंबा था कि महिला के घुटनों तक पहुंच रहा था. हर कोई इतना बड़ा ‘सोने का हार’ देखकर दांतों तले ऊंगली दबा रहा था.  

Advertisement

सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर हार से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए तो कोगांव थाने की पुलिस की भी इस पर नजर पड़ी. पुलिस ने फिर बाला कोली को थाने बुलवा लिया. एक सीनियर इंस्पेक्टर के मुताबिक बाला कोली और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए ऐसा करना जरूरी था. बाला कोली ने फिर जो पुलिस को बताया, उससे हार की कुछ ही और कहानी सामने आई. 

बाला कोली के मुताबिक शादी की सालगिरह उन्होंने कुछ अलग तरीके से मनाने की बात सोची थी. इसीलिए सालगिरह वाले दिन केक काटा गया और बाला कोली ने इस मौके पर पत्नी के लिए फिल्मी गाना भी गाया. उसी मौके पर बाला कोली की पत्नी ने जो हार पहन रखा था, वो हार सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो आने के बाद सभी की दिलचस्पी का सबब बन गया. 

राजमिस्त्री का काम करती है ये खूबसूरत लड़की, सोशल मीडिया पर एक लाख से अधिक फैन्स, तस्वीरें हुईं वायरल

असली सोने का नहीं था हार

Advertisement

बाला कोली ने पुलिस को बताया कि ये मंगलसूत्र असली सोने का नहीं था और इसे कल्याण के एक ज्वेलर से बनवाया था. पुलिस ने ज्वेलर से भी पुष्टि की कि हार सोने का नहीं बना है. 

बाला कोली ने बाद साफ किया कि “पत्नी को सालगिरह पर देने के लिए ये मंगलसूत्र बहुत समय पहले बनवाया था. एक किलो वजन का ये हार 38,000 रुपए में बना था. इसी हार को शादी की सालगिरह पर पहना था. सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद पुलिस ने मुझे थाने बुलाया तो मैंने सारी असलियत बताई.” 
 

सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है दंपति का वीडियो.



पुलिस ने पति को दी ये सलाह

पुलिस ने बाला कोली को समझाया कि सोशल मीडिया पर इस तरह की तस्वीरें और वीडियो डालना खतरे से खाली नहीं है. पुलिस ने लोगों से भी अपील में कहा कि सोने के आभूषण पहन कर इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करना अपराधियों को न्योता देने जैसा है. पूछताछ के बाद पुलिस ने बाला कोली को थाने से जाने दिया. 

यह भी पढ़ें-
45 KG का है मॉडल का एक पैर, बोलीं- अपनी बॉडी पर मुझे गर्व है

सूरत: कोविड वार्ड में डॉक्टर बन गए छठी पास BJP विधायक, लगाने लगे इंजेक्शन

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement