scorecardresearch
 

पति ढूंढ रहा था मसाजर, तभी एस्कॉर्ट साइट पर मिली पत्नी और बहन की तस्वीर फिर...

मुंबई का रहने वाला एक शख्स ऑनलाइन साइट पर मसाजर ढूंढ रहा था, तभी अपनी पत्नी और अपनी बहन की तस्वीर एक एस्कॉर्ट साइट पर देखी. इस मामले पुलिस ने रेशमा यादव नामक की एक महिला को गिरफ्तार किया है. रेशमा यादव पर आरोप है कि वह किसी भी अंजान सुंदर महिलाओं के फोटो लेकर उन्हें एस्कॉर्ट और मसाज साइट पर अपलोड करती थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मुंबई के खार में रहने वाले एक शख्स ऑनलाइन साइट पर मसाजर ढूंढ रहा था, लेकिन तभी उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. शख्स ने अपनी पत्नी और अपनी बहन की तस्वीर एक एस्कॉर्ट साइट पर देखी. इस मामले पुलिस ने रेशमा यादव नामक की एक महिला को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

पुलिस को शक है कि रेशमा यादव उस गैंग की मेंबर है, जो सोशल मीडिया से किसी भी अंजान सुंदर महिलाओं के फोटो लेकर उन्हें एस्कॉर्ट और मसाज साइट पर अपलोड करती थी. उस व्यक्ति ने जब एस्कॉर्ट साइट पर अपनी पत्नी और बहन की तस्वीर देखी तो उसने इसकी जानकारी उन दोनों को दी और तब उन्होंने बताया कि यह तस्वीर 3 से 4 साल पुरानी है और किसी ने इसका गलत इस्तेमाल किया है. 

उस व्यक्ति ने जब साइट पर दिए गए नंबर पर कॉल किया तो एक महिला जिसका नाम रेशम यादव उसने फोन उठाया और उसने मुलाकात के लिए खार में एक होटल की जगह निश्चित कर उस व्यक्ति को वहां बुलाया.

वह व्यक्ति अपने पत्नी और बहन के साथ उस होटल के पास पहुंचा, जहां पर उस महिला ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था. जब वह महिला वहां पर पहुंची तो उस व्यक्ति के पत्नी और बहन ने उससे पूछा कि उसने यह तस्वीर कहां से और कैसे ली और ऐसी घिनौनी साइट पर क्यों अपलोड किया? तब वह महिला उन दोनों से झगड़ा करने लगी और वहां से भागने की कोशिश करने लगी. तभी उन तीनों ने उस महिला को धर दबोचा और अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गए.

Advertisement

पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात की और उस महिला को दोषी पाते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर उस महिला को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त महिला का नाम रेशमा यादव है और फिलहाल कोर्ट ने उसे जुडिशल कस्टडी में भेज दिया. पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि वह भी अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय सतर्क रहें और ज्यादातर अपनी प्रोफाइल लॉक रखें.

 

Advertisement
Advertisement