मुंबई (Mumbai) में सिलेंडर ब्लास्ट (cylinder blast) के बाद एक झोपड़ी में आग लग गई. धमाका होते ही आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. लोगों ने देखा तो तुरंत आग बुझाने के लिए दौड़े. इसी के साथ घटना के बारे में सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. जब तक फायर टीम मौके पर पहुंची, तब तक लोगों ने पानी डालकर जैसे तैसे आग पर काबू पा लिया. यह घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है.
एजेंसी के अनुसार, विक्रोली इलाके में शनिवार रात सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इसके बाद झोपड़ी में आग लग गई. जिस झोपड़ी में सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगी, वह संजय नगर के श्रीराम सोसाइटी में स्थित है. यहां रात करीब 9:35 बजे ये घटना हुई. आग लगने की वजह से वायर के साथ ही घरेलू सामान जलकर खाक हो गया.
यह भी पढ़ें: Mumbai: डीजल के गोदाम में लगी भीषण आग... दूर-दूर तक सुनाई दे रही हैं सिलेंडर ब्लास्ट की आवाजें
आनन फानन में सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम जब तक मौके पर पहुंची, तब तक लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर और बिजली की आपूर्ति काटकर आग बुझा दी.
जब ये घटना हुई, उस समय झोपड़ी में मौजूद दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस संबंध में फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि 46 वर्षीय धनंजय मिश्रा लगभग 99 प्रतिशत तक झुलसे हैं. वहीं 45 वर्षीय राधेश्याम पांडे लगभग 92 प्रतिशत झुलस गए हैं. दोनों को इलाज के लिए राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है.