मुंबई में मलाड के साईनाथ बाजार में अभद्र टिप्पणियों पर आपत्ति जताने पर एक पत्रकार और उनकी पत्नी पर छह लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जबकि पांच अन्य की तलाश जारी है.
मलाड पुलिस ने कहा कि एक हिन्दी समाचार चैनल के पत्रकार संजय प्रसाद और उनकी पत्नी बाजार में खरीददारी कर रहे थे, तभी एक युवक ने उनकी पत्नी पर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी की. प्रसाद ने इस पर आपत्ति जताई और दोनों के बीच काफी बहस हुई.
पुलिस ने कहा कि यह युवक वहां से चला गया और पांच अन्य लोगों के साथ लौटा जिन्होंने दंपति पर हमला कर दिया और उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी.